Download the all-new Republic app:

Published 13:33 IST, December 7th 2024

मार्श ये तूने क्या किया... बिना आउट हुए लौटे पवेलियन, देखते रह गए भारतीय खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

India vs Australia: DRS के युग में अगर कोई बल्लेबाज बिना आउट हुए पवेलियन लौट जाए तो ये हैरानी की बात तो है ही। मिचेल मार्श ने एडिलेड में यही किया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


बिना आउट हुए पवेलियन लौटे मिचेल मार्श | Image: x

India vs Australia: भारत के खिलाफ एडिलेड में चल रहे पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन पहले मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को परेशान किया और उनके आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए रोहित शर्मा की सिरदर्दी बढ़ाई। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श ने ऐसा कुछ किया जिसके बारे में जानकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे।

DRS के युग में अगर कोई बल्लेबाज बिना आउट हुए पवेलियन लौट जाए तो ये हैरानी की बात तो है ही। दिलचस्प बात ये है कि मार्श ने अंपायर के निर्णय से पहले ही ड्रेसिंग रूम की तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया था। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

बिना आउट हुए पवेलियन लौटे मिचेल मार्श

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेविस हेड के साथ मिचेल मार्श अच्छी साझेदारी कर रहे थे। ऐसा लगा कि ये पार्ट्नर्शिप बहुत बड़ी होने वाली है, लेकिन तभी मार्श का 'दिमाग खराब हुआ' और उन्होंने बड़ी गलती कर दी। 64वें ओवर में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद उनके बैट के करीब से होकर विकेट कीपर ऋषभ पंत के दस्ताने में गई। अश्विन ने अपील की और मिचेल मार्श ने अंपायर के निर्णय से पहले ही चलना शुरू कर दिया। बल्लेबाज को जाते देख अंपायर ने भी उन्हें आउट देने का फैसला किया।

रीप्ले देख सब हुए दंग

असली कहानी इसके बाद शुरू हुई क्योंकि जब इस विकेट का रीप्ले दिखाया गया तो पता चला कि बल्ले और गेंद का कोई संपर्क था ही नहीं। हैरान करने वाली बात ये है कि मार्श को भी अंदाजा नहीं था। ऑस्ट्रेलिया के पास DRS उपलब्ध था लेकिन मार्श ने उसका इस्तेमाल भी नहीं किया। मैदान पर ये ड्रामा देख अश्विन और साथी भारतीय खिलाड़ी भी हैरान हो गए और इस तरह भारत को फ्री में एक विकेट मिल गया।

ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ा दी। आक्रामक अंदाज में खेलते हुए उन्होंने सेंचुरी पूरी की। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में ये हेड का 8वां शतक है। 

बता दें कि एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखे और पूरी टीम 180 रनों पर ढेर हो गई। स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए। भारत की तरफ से ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। 

इसे भी पढ़ें: बल्ले से जीरो... फील्डिंग में हीरो, यशस्वी ने पकड़ा सनसनीखेज कैच तो कोहली ने किसे दिखाई उंगली? VIDEO


 

Updated 13:33 IST, December 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.