Published 19:30 IST, November 6th 2024
भारत ‘ए’ के दूसरे अनौपचारिक मैच में केएल राहुल की फॉर्म पर होंगी नजरें
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में सिलेक्शन कमेटी की नजरें केएल राहुल की बल्लेबाजी और मौजूदा फॉर्म पर होंगी।
Advertisement
IND A v AUS A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में राष्ट्रीय चयन समिति की नजरें केएल राहुल की बल्लेबाजी और मौजूदा फॉर्म पर लगी होंगी।
राहुल को छोड़कर भारत ए के लाइन-अप में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो एमसीजी में खेला हो, जिसमें भारत को 26 दिसंबर से ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट खेलना है।
Advertisement
टीम प्रबंधन की सलाह पर भारतीय चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट के बीच में बाहर किए गए राहुल और रिजर्व विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को पर्थ में सीनियर टीम से जुड़ने से पहले दूसरे ए टेस्ट के लिए भेजने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में अनुभवी स्कॉट बोलैंड भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के सीनियर रिजर्व तेज गेंदबाजों में से एक बोलैंड के मैदान पर उतरने से अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला कड़ी चुनौती होगा। लेकिन राहुल को निश्चित रूप से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की संभावना के कारण ज्यादा लाभ मिलेगा।
Advertisement
एमसीजी में अभ्यास सत्र के दौरान राहुल अच्छी लय में दिखे।
ईश्वरन और गायकवड़ कर सकते हैं ओपनिंग
Advertisement
ईश्वरन और कप्तान गायकवाड़ के पारी का आगाज करने के साथ यह उम्मीद की जा रही है कि राहुल इंडिया ए ‘सेट-अप’ में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि टेस्ट श्रृंखला के दौरान किसी भी समय अगर उन्हें भारत के अंतिम एकादश में चुना जाता है तो उन्हें इसी स्थान पर बल्लेबाजी करने को मिलेगी।
उछाल वाली पिचों पर राहुल बेहतर विकल्प
Advertisement
ये तो तय है कि जब उछाल वाली परिस्थितियों में गुणवत्ता वाली तेज गेंदबाजी का सामना करने की बात आती है तो लॉर्ड्स, ओवल, सिडनी, सेंचुरियन में शतक लगाने वाले राहुल घरेलू दिग्गज सरफराज खान की तुलना में कहीं अधिक काबिल हैं। हालांकि बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन बनाने के बाद सरफराज खान निश्चित रूप से 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में खेलने के दावेदार होंगे।
जहां तक इंडिया ए टीम का सवाल है तो मैकाय में पहला ‘अनौपचारिक टेस्ट’ खेलने वाली टीम में चार बदलाव होंगे जिसमें मेहमान टीम सात विकेट से हार गई थी। राहुल को बाबा इंद्रजीत की जगह शामिल किया जायेगा जिन्होंने दोनों पारियों में नौ और छह रन बनाए जबकि वह गति और उछाल के खिलाफ बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे।
Advertisement
इशान की जगह उतरेंगे जुरेल!
वहीं जुरेल को इशान किशन की जगह उतारा जाएगा जो मैकाय में गेंद बदलने के विवाद का केंद्र बने हुए हैं। नवदीप सैनी का प्रदर्शन भी खराब रहा और उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद लेंगे, जबकि ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर तनुश कोटियान को मानव सुथार की जगह अंतिम एकादश में रखा जाएगा।
वहीं दो खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज रिकी भुई इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।
19:30 IST, November 6th 2024