पब्लिश्ड 07:32 IST, January 5th 2025
तलाक के बाद इस मशहूर एक्ट्रेस पर आया शिखर धवन का दिल? पूल में रोमांस करते आए नजर! जानिए वायरल तस्वीरों का सच
Shikhar Dhawan-Huma Qureshi: सोशल मीडिया पर हुमा कुरैशी और शिखर धवन की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें दोनों पूल में चिल करते नजर आ रहे हैं।
- मनोरंजन
- 2 min read
Shikhar Dhawan-Huma Qureshi: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि महारानी स्टार को टीम इंडिया के ‘गब्बर’ कहे जाने वाले क्रिकेटर शिखर धवन से प्यार हो गया है। इतना ही नहीं, पूल से हुमा और शिखर की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
शिखर धवन बीते कुछ समय से अपनी ऑस्ट्रेलिया बेस्ड वाइफ आयशा मुखर्जी के साथ हुए तलाक को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे। उन्होंने अपनी एक्स वाइफ पर उन्हें मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था और ये भी कहा कि वो उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं देती। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि धवन की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दे दी है।
हुमा कुरैशी पर आया शिखर धवन का दिल?
सोशल मीडिया पर हुमा कुरैशी और शिखर धवन की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें दोनों पूल (Shikhar Dhawan-Huma Qureshi Pool Pics) में चिल करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों सिलेब्स को काफी क्लोज देखा जा सकता है। पूल से उनकी एक और फोटो सामने आई है जिसमें दोनों सनसेट व्यू को एंजॉय करते नजर आए।
इसके अलावा भी हुमा और शिखर की एक और फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है। इस फोटो में एक्ट्रेस और क्रिकेटर को कपल डांस करते देखा जा सकता है। जैसे ही ये सारी तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने दोनों का नाम जोड़ना शुरू कर दिया और सवाल करने लगे कि क्या वाकई ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
हुमा कुरैशी और शिखर धवन की वायरल तस्वीरों का सच
फैंस हुमा कुरैशी और शिखर धवन की वायरल तस्वीरों पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि, हम आपको बता दें कि ये सारी अफवाहें महज अफवाहें हैं। कपल डांस वाली फोटो हुमा कुरैशी की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ की है जिसमें धवन ने कैमियो किया था। वहीं, बाकी दोनों पूल फोटोज AI द्वारा बनाई गई हैं। इसका मतलब है कि हुमा कुरैशी और शिखर धवन के रिलेशनशिप रूमर्स गलत हैं। दोनों एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः एक महान खिलाड़ी ही ऐसा.... ट्रोल हो रहे रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए फरहान, कप्तान को बताया 'सुपरस्टार'
अपडेटेड 07:32 IST, January 5th 2025