Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:51 IST, January 5th 2025

Gorakhpur:'फेरे से पहले दुल्हन गई बाथरूम,फिर कर दिया बड़ा कांड,दूल्हे की दूसरी शादी में 'डॉली की डोली' का कारनामा

Gorakhpur: 'डॉली की दुल्हन' मूवी की तर्ज पर एक और लुटेरी दुल्हन ने बड़ा कारनामा कर दिया। 40 वर्षीय कमलेश नाम के शख्स के साथ इस महिला की शादी होने वाली थी।

Reported by: Ravindra Singh
'फेरे से पहले दुल्हन गई बाथरूम,फिर कर दिया बड़ा कांड,दूल्हे की दूसरी शादी में 'डॉली की डोली' का कारनामा | Image: X

Looteri Dulhan in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले (Gorakhpur District) के खजनी थानाक्षेत्र में एक दुल्हन (Bride) शादी समारोह के बीच फेरे लेने से पहले ही नकदी, कपड़े और जेवर लेकर फरार हो गयी। शनिवार को पीड़ित पक्ष ने यह जानकारी दी। यह घटना खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया के शिव मंदिर में शादी की रस्मों के दौरान हुई। सूत्रों के अनुसार, सीतापुर जिले के गोविंदपुर गांव के किसान कमलेश कुमार (40) अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी करना चाह रहे थे। एक मध्यस्थ पर भरोसा करके उन्होंने शादी की व्यवस्था करने के लिए 30,000 रुपये पेशगी के तौर पर दिए।


गोरखपुर में 'डॉली की दुल्हन' मूवी की तर्ज पर एक और लुटेरी दुल्हन ने बड़ा कारनामा कर दिया है। यहां पर 40 वर्षीय कमलेश नाम के शख्स के साथ इस महिला की शादी होने वाली थी। तीन जनवरी को कमलेश अपनी शादी के लिए अपने परिजनों के साथ अपने विवाह समारोह के लिए गोरखपुर में विवाह स्थल पर पहुंचे। इसी जगह दुल्हन पक्ष भी अपनी तैयारियों के साथ विवाह के लिए पहुंचा था। दुल्हन अपनी मां के साथ विवाह समारोह स्थल पर पहुंची।


कमलेश ने शादी से पहले तोहफे में दी थी कीमती चीजें

शादी से पहले ही कमलेश ने इस लुटेरी दुल्हन के परिवार को शादी के खर्च के अलावा दुल्हन के लिए साड़ियां, सौंदर्य उत्पाद और गहने उपहार में दिए। हालांकि, जैसे ही रस्में शुरू हुईं, दुल्हन ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और फिर कभी वापस नहीं लौटी। इस गंभीर मामले के बाद मीडिया भी वहां पहुंची कमलेश ने संवाददाताओं को बताया कि दुल्हन के साथ ही उसकी मां भी गायब हो गई, जिससे वह स्तब्ध रह गया और उसका कीमती सामान गायब हो गया।


नहीं दर्ज करवाई पुलिस में रिपोर्ट

इस घटना के बाद कमलेश ने दुख जताते हुए कहा, "मैं बस अपना परिवार फिर से बनाना चाहता था, लेकिन आखिरकार सब कुछ खो दिया।" इस घटना के बावजूद अभी तक इस लुटेरी दुल्हन के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने कहा कि खजनी थाने को घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो अधिकारी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।

(इनपुट - भाषा)

यह भी पढ़ेंः लखनऊः 2 लाख बांग्लादेशियों ने की घुसपैठ, खाली जगहों पर 7335 झुग्गियां
 

अपडेटेड 07:51 IST, January 5th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: