Download the all-new Republic app:

Published 11:48 IST, September 24th 2024

'वो जाहिल लोग...' भारत की जीत से तिलमिलाया पाकिस्तान, पूर्व स्टार खिलाड़ी ने किसपर निकाली भड़ास?

चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देख पाक के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने भारतीय पिच क्यूरेटर्स की जमकर तारीफ की और पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


basit Ali on Team India Victory Against Bangladesh Test | Image: X and BCCI.TV

IND vs BAN: जिस बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से ढेर किया था उसी टीम को टीम इंडिया ने चेन्नई में 280 रनों से करारी मात दी। भारत की जीत के बाद से एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड औप पाकिस्तान के खिलाड़ी क्रिकेट दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं।

चेन्नई टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के साथ भारतीय बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने भारतीय पिच क्यूरेटर्स की जमकर तारीफ की और पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की।

बासित अली ने लगाई पाकिस्तान की क्लास 

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित ने कहा कि, बुमराह ने इस मैच में 5 विकेट लिए, अश्विन ने 6, जडेजा ने 5, जबकि सिराज और आकाशदीप को 2-2 सफलता मिली। ये 20 विकेट का हिसाब है, गेंदबाजों ने सभी बॉक्स में अच्छा किया। टीम इंडिया ने 2 स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। ये ध्यान में रखते हुए है कि गेंद स्पिन होगी और ऐसा हुआ भी। हमारे देश (पाकिस्तान) में वो कहते हैं कि पिच का कोई मूल्य नहीं है। वे जाहिल लोग हैं। अगर आप पिच को पढ़ लो तो 50 फीसदी समस्या ऐसे ही हल हो जाती है।

कामरान अकमल ने पीसीबी को दी BCCI से सीख लेने की नसीहत 

बासित अली से पहले पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भी टीम इंडिया की सराहना करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई से सीख लेने की नसीहत दी थी। अकमल ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ, कोच, टीम सिलेक्टर्स की भी जमकर तारीफ की थी।

कामरान अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को BCCI से प्रोफेशनलिज्म सीखने की हिदायत दी। कामरान अकमल ने कहा अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चल रहा होता तो पाकिस्तान का क्रिकेट संघर्ष नहीं कर रहा होता और उन्होंने प्रोफेशनलिज्म की कमी के लिए PCB की आलोचना की।

चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास 

चेन्नई में खेले गए टेस्ट को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इतिहास रच दिया। ये अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में भारत की 179 जीत है। टीम इंडिया ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक कुल 580 मुकाबले खेले हैं और ऐसा पहली बार हुआ है जब जीत का आंकड़ा हार से ज्यादा हो चुका है।

खत्म किया 92 साल का इंतजार

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में भारत ने 178 हार झेली है, लेकिन अब उससे एक मैच अधिक यानि 179 मुकाबलों में जीत हासिल कर लिया है। वहीं, 222 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक टेस्ट टाई भी रहा है। बता दें कि इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने में भारत को 92 सालों तक इंतजार करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ मुंह में काला धागा दबाकर क्यों खेल रहे शाकिब अल हसन?तंत्र-मंत्र या कुछ और.. हुआ खुलासा | Republic Bharat

Updated 11:48 IST, September 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.