Download the all-new Republic app:

Published 10:05 IST, October 19th 2024

Karwa Chauth Kab hai 2024: बदल गई करवा चौथ की तिथि, अब इस दिन रखें व्रत

karwa chauth 2024 date: इस साल यानि 2024 में करवा चौथ की तिथि कब है, ये किस तारीख को मनाई जाएगी। जानते हैं लेख के माध्यम से...

Karwa Chauth date | Image: X

What is the real date of Karva Chauth in 2024? करवा चौथ का त्योहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाते हैं। बता दें कि इस दिन वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी भी मनाई जाती है। इस दिन विवाहित महिला अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और उनके लिए मंगल कामना करती हैं। लेकिन इस साल यानी 2024 में लोगों के मन में तिथि को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों को लग रहा है करवा चौथ की तिथि अक्टूबर को है तो कुछ लोग 21 अक्टूबर को करवा चौथ मना रहे हैं। ऐसे में इसकी सही तिथि के बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताइए कि करवा चौथ की सही तिथि क्या है और चांद किस वक्त निकलेगा। पढ़ते हैं आगे…

करवा चौथ का चांद कब निकलेगा 2024 में?

  • बता दें, करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर दिन रविवार को शुरू हो रहा है। वहीं इसकी शुरुआत सुबह 6:46 पर हो रही है और इसका समापन 21 अक्टूबर दिन सोमवार को सुबह 6:16 पर होगा। 
  • यानी यह त्यौहार 21 अक्टूबर को मनाया जाएगा। बता दें कि इस बार करवा चौथ पर भद्रा साया आ रहा है। ऐसे में भद्रा साया पर करवा चौथ के व्रत से संबंधित कोई कार्य न करें। 
  • लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि शाम को चांद कितने बजे निकलेगा। बता दें कि शाम 7 बजकर 54 मिनट तक चंद्रोदय हो जाएगा और चंद्रग्रास्त सुबह 9:33 पर होगा। 
  • करवा चौथ की जरूरी सामग्री में शुद्ध घी, शक्कर, कच्चा दूध, मिठाई, गंगाजल, सिंदूर, मेहंदी, महावर, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, लकड़ी की चौकी, दक्षिणा, दीपक, चंदन, शहद, माचिस आदि का होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें - Tulsi: तुलसी के पौधे का जन्म कैसे हुआ? पढ़ें वृंदा से तुलसी बनने की कथा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 10:05 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.