Published 14:23 IST, September 22nd 2024
World Rhino Day के अवसर पर गैंडों की रक्षा की अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं: प्रधानमंत्री मोदी
World Rhino Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गैंडों की रक्षा के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और उनके संरक्षण में शामिल लोगों के प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व गैंडा दिवस के मौके पर गैंडों की रक्षा के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और उनके संरक्षण में शामिल लोगों के प्रयासों की सराहना की। विश्व गैंडा दिवस हर वर्ष 22 सितंबर को मनाया जाता है जिसमें गैंडों के संरक्षण के लिए वैश्विक प्रयासों को रेखांकित किया जाता है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज विश्व गैंडा दिवस पर, आइए हम अपने ग्रह के सबसे विशिष्ट जीवों में से एक - गैंडों की रक्षा की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं। पिछले कई वर्षों से गैंडों के संरक्षण के प्रयासों में शामिल सभी लोगों को बधाई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत गर्व की बात है कि भारत में बड़ी संख्या में एक सींग वाले गैंडे रहते हैं। मुझे असम में काजीरंगा की अपनी यात्रा भी याद आती है और मैं आप सभी से वहां भी जाने का आग्रह करता हूं।’’
Updated 14:23 IST, September 22nd 2024