Download the all-new Republic app:

Published 08:28 IST, October 7th 2024

कश्‍मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, फिर भी दिल्ली-NCR में चालू है कूलर-AC, जानिए IMD का वेदर अपडेट

Today Weather Update: देश के कई राज्यों से मानसून की वापसी हो चुकी है। वहीं रविवार को कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
×

Share


कश्मीर में बर्फबारी (फाइल फोटो) | Image: ani

Today's Weather Update: देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है। साल का दसवां महीना अक्टूबर चल रहा है। कायदे से इस महीने में बरसाती सीजन जाने के बाद हल्की ठंड महसूस होने लगती है, लेकिन इस बार अक्टूबर में भी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि कई राज्यों में गर्मी के बीच कश्मीर में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। ऐसे में अब हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि अन्य राज्यों में ठंड का दौर कब शुरू होगा और लोगों को गर्मी से कब राहत मिलेगी। आइए जानते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग का हालिया मौसम को लेकर क्या कहना है।

कश्मीर में सीजन की पहले बर्फबारी

कई राज्यों में पड़ रही उमसभरी गर्मी के बीच कश्‍मीर के कई पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने का दौर शुरू हो चुका है। यहां रविवार को इस साल की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने से घाटी बेहद बर्फ की सफेद चादर में ढक चुकी है। वहीं बर्फबारी होने के चलते आने वाले दिनों में यहां पर्यटन बढ़ने की उम्‍मीद जताई जा रही है। त्योहारी सीजन में बच्चों की छुट्टियों के दौरान यहां पर्यटन काफी अधिक संख्या में बढ़ सकता है।

इन राज्यों से विदा हुआ मानसून

दिल्ली-एनसीआर समेत, उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्‍यों से मानसून की विदाई हो चुकी है। लिहाजा अब इन राज्यों में इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। हालांकि अक्टूबर के महीने में कम से कम सुबह और शाम को मौसम ठंडा हो जाता है लेकिन इस बार लोगों को रात में भी एसी और कूलर चलाने की जरूरत पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग का मानना है कि अभी कुछ और दिन इन राज्यों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है उसके बाद यहां सर्द हवाओं का दौर जारी होगा।

यहां होगी बारिश

आईएमडी के मुताबिक इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर की वजह से तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिणी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में भारी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा सोमवार को असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड. मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय में भी मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में इन राज्यों के आस-पास रहने वाले लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: Navratri Day 5th: नवरात्रि के 5वें दिन करें देवी स्कंदमाता की पूजा, जानिए मुहूर्त और सही पूजन विधि

Updated 08:28 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.