Download the all-new Republic app:

Published 19:40 IST, September 10th 2024

'खाते हो हिन्दुस्तान का और गाते हो आतंकियों की', ओवैसी के वक्फ वाले बयान पर महंत राजूदास हुए आगबबूला

ओवैसी के वक्फ बोर्ड वाले बयान पर महंत राजूदास ने भड़कते हुए कहा कि खाते हो हिन्दुस्तान का और गाते हो आतंकियों की।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


वक्फ बोर्ड को लेकर बीते दिन AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कुछ ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर उन्हें चौतरफा घेरा जा रहा है। इस बीच महंत राजूदास ने भी ने भी ओवैसी की जमकर क्लास लगाई। महंत राजूदास ने कहा कि खाते हो हिन्दुस्तान का और गाते हो आतंकवादियों का।

महंत राजूदास ने वीडियो जारी कर कहा, "ओवैसी का दुर्भाग्यपूर्ण बयान है। ओवैसी ने कहा है कि जो लोग वक्फ को बर्बाद करने की मानसिकता रखेंगे हम मिलकर उन्हें बर्बाद कर देंगे। खाते हो हिन्दुस्तान का और गाते हो आतंकवादियों की। आप उस बोर्ड की बात करते हो जो लगातार लोगों की जमीन गांव के गांव कब्जा कर लिया है। आप उस बोर्ड की बात करते हो जो 1500 साल प्राचीन मंदिर को बता दिया कि यह वक्फ की संपत्ति है और उसे लेकर हम किसी कोर्ट में नहीं जा सकते।"

क्या मुसलमानों को उकसा रहे ओवैसी?

उन्होंने कहा कि इस काला कानून को अगर मोदी जी खत्म करने की बात करते हैं तो आप कहते हो कि हम सब मिलकर बर्बाद कर देंगे। मुसलमानों को उकसा रहे हो कि अयोध्या में एक मस्जिद ले लिया, अब ये और मस्जिद ले लेंगे। अरे जो अवैध मस्जिद है वो तो गिरेगा ही।

महंत राजू दास ने कहा, "ये तो तुम साधूवाद दो कि मोदी जी सिर्फ बदलाव ला रहे हैं कि संपत्ति ऐसे उग्रवादियों, देशद्रोहियों के पास नहीं रहना चाहिए। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार सिर्फ कुछ करेक्शन कर रही है। तुम्हारे जैसे बहुत देश द्रोही पैदा लिए। या तो एनकाउंटर हो गया या फांसी की सजा हो गई या ऐसे मंसूबे पालकर मर गए। तुम्हारा ये मंसूबा और इच्छा कभी पूरी नहीं हो सकती, क्योंकि सवा करोड़ हिंदू जागरुक हो चतुका है।"

वक्फ बोर्ड को लेकर क्या था ओवैसी का बयान?

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर मे एक सभा मे कहा कि मेरी आप से गुजारिश है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। मै आप से अपील कर रहा हूं, जो लोग वक्फ की प्रॉपर्टी को बर्बाद करने आ रहे हैं आप और हम लोग मिलकर राजनीतिक रूप में उनको बर्बाद कर देंगे। आप से अपील है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MIM का जीतना जरूरी है, आप आवाज हैं।

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में पुलिस-प्रदर्शनकारी आमने-सामने, बिगड़े हालात; कई इलाकों में कर्फ्यू

Updated 21:25 IST, September 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.