पब्लिश्ड 21:14 IST, November 2nd 2024
खरगे का कर्नाटक पर प्रधानमंत्री की राजनीतिक टिप्पणियों को लेकर व्यक्तिगत होना आश्चर्यजनक : सांसद
लहर सिंह सिरोया ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे का कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की “गारंटी” पर PM मोदी की राजनीतिक टिप्पणियों को लेकर व्यक्तिगत होना आश्चर्यजनक है।
- भारत
- 2 min read
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद लहर सिंह सिरोया ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की “गारंटी” पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक टिप्पणियों को लेकर व्यक्तिगत होना आश्चर्यजनक है।
सिरोया का यह बयान कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर पार्टी की चुनावी गारंटी पर कटाक्ष करने के लिए चौतरफा हमला करने के एक दिन बाद आया है। खरगे ने मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुख्य विपक्षी दल पर उंगली उठाने से पहले ध्यान दें कि “मोदी की गारंटी” 140 करोड़ भारतीयों के साथ एक “क्रूर मजाक” है। भाजपा सांसद ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकारों की योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर खरगे के बयान को देखकर आश्चर्यचकित हैं।
उन्होंने कहा, “मैं इसलिए आश्चर्यचकित नहीं हूं कि खरगे जी ने एक बयान दिया। जवाब देना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। लेकिन खरगे जी, जिन्होंने मीडिया में जिक्र के बावजूद अपने परिवार की ओर से संचालित सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट पर लगे जमीन हड़पने के आरोपों पर कभी मुंह नहीं खोला, उन्होंने अब प्रधानमंत्री की राजनीतिक टिप्पणियों पर निजी हमला करने का विकल्प चुना है।”
सिरोया ने आरोप लगाया, “खरगे जी ने तब भी चुप्पी साधे रखी, जब उनके परिवार ने पिछले महीने अप्रत्यक्ष रूप से अपराध स्वीकार करते हुए केआईएडीबी (कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड) को चुपचाप पांच एकड़ जमीन सौंप दी।”
खरगे ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने और छल-कपट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि भाजपा का मतलब “विश्वासघात” और “जुमला” है।
अपडेटेड 21:14 IST, November 2nd 2024