Download the all-new Republic app:

Published 10:12 IST, August 29th 2024

गुजरात में बारिश-बाढ़ से तबाही, 12 फीट तक पहुंचा पानी, 26 मौतें... PM मोदी ने सीएम को किया फोन

गुजरात में बिगड़ते हालात को देख सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना की 6 टुकड़ियां सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान चला रही हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
×

Share


गुजरात में बाढ़ | Image: PTI

Gujarat Flood News: गुजरात से इस वक्त बारिश आफत बनकर बरस रही है। बीते चार दिनों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। वडोदरा में तो बाढ़ ही आ गई। वहीं कई जगहों पर बाढ़ जैसे ही हालात बने हुए हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि मोर्चा संभालने के लिए सेना तक को उतारना पड़ा।

गुजरात में बीते तीन दिनों में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से राज्य में 3 दिनों के अंदर 26 लोगों की मौत भी हो गई। वहीं, 40 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। 17 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। वडोदरा में हालात लगातार चिंताजनक बने हुए है। यहां पर कुछ इलाके 10 से 12 फीट पानी तक में डूबे गए।

सेना ने संभाला मोर्चा

फंसे लोगों को निकालने के लिए भारतीय सेना को बुलाया पड़ा। गुजरात राज्य सरकार के अनुरोध के बाद सेना की 6 टुकड़ियां सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान चला रही हैं। इस बीच देवभूमि द्वारका जिले की बाढ़ प्रभावित कल्याणपुर तहसील से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से चार लोगों को बचाया गया।

PM मोदी ने गुजरात के सीएम से की बात

गुजरात में बारिश और बाढ़ की वजह से लगातार बिगड़ते हालात को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की। गुजरात के सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया, ''पूरे गुजरात में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है, इसलिए पीएम मोदी ने स्थिति की जानकारी लेने के लिए आज सुबह मुझसे टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने विभिन्न प्रभावित लोगों के लिए राहत उपायों के बारे में जाना। उन्होंने राज्य के जिलों वड़ोदरा में विश्वामित्री नदी की बाढ़ पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभावित लोगों को प्रदान की जा रही राहत और सहायता का विवरण मांगा और बाढ़ वाले क्षेत्रों में स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।''

IMD का अलर्ट

गुजरात में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया। यहां गुरुवार (29 अगस्त) को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, गिरसोमनाथ, अमरेली और भावनगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: 'आपको किसने हक दिया?', विवादित बयान पर घिरीं ममता बनर्जी, हिमंता के बाद ओडिशा CM का भी फूटा गुस्सा

Updated 10:12 IST, August 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.