Download the all-new Republic app:

Published 10:44 IST, October 17th 2024

Mumbai: नौकरी के इच्छुक लोगों से 1.31 करोड़ रुपये की ठगी, 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Mumbai: नवी मुंबई में नौकरी के इच्छुक लोगों से 1.31 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representative Image

Mumbai : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में नौकरी चाहने वाले कई लोगों से 1.31 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

खारघर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने भारतीय रेलवे में लिपिक के पद पर नौकरी दिलाने का वादा करते हुए 20 लोगों से संपर्क किया था। सितंबर 2022 से अप्रैल 2023 के बीच उन्होंने नौकरी के इच्छुक लोगों से आनलाइन भुगतान और नकद लेनदेन के जरिए 1.31 करोड़ रुपये वसूल लिए।

आरोपियों में से एक ने निजी उपयोग के लिए, विशेष रूप से कोल्हापुर में एक मकान बनाने के लिए उस एकत्रित धन का गबन किया।

अधिकारी ने बताया कि जब नवी मुंबई के खारघर निवासी पीड़ितों ने नौकरी के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया और रुपये भी नहीं लौटाए।

इसके बाद पीड़ितों को पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है और तब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर खारघर पुलिस ने सोमवार को छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में किया कारोबार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:44 IST, October 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.