Download the all-new Republic app:

Published 13:40 IST, September 25th 2024

कोलकाता कांड: 'सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम क्यों किया?' CBI ने RG कर अस्पताल के डॉक्टर से की पूछताछ

कोलकाता कांड की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने अस्पताल के ‘फोरेंसिक’ विभाग के एक चिकित्सक से फिर से पूछताछ की।

Follow: Google News Icon
×

Share


CBI in Kolkata doctor rape-murder case, | Image: X

Kolkata Case: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अस्पताल के ‘फोरेंसिक’ विभाग के एक चिकित्सक से फिर से पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी ने डॉ. अपूर्व बिस्वास से सोमवार को भी पूछताछ की थी। उनसे पूछा गया कि नियमों का उल्लंघन करते हुए सूर्यास्त के बाद चिकित्सक का पोस्टमार्टम क्यों किया गया।अधिकारी ने बताया कि सेमिनार हॉल से नमूने एकत्र करने में की गई ‘‘जल्दबाजी’’ के पीछे के कारणों के बारे में भी पूछताछ की गई, जहां नौ अगस्त को चिकित्सक का शव बरामद हुआ था।

जवाबों को दस्तावेज में किया दर्ज

सीबीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके जवाबों को दस्तावेज में दर्ज कर लिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएंगे।’’

उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक और उप प्राचार्य (एमएसवीपी) डॉ. संजय वशिष्ठ से भी पूछताछ की।

मामले की जांच कर रही सीबीआई 

आरजी कर अस्पताल के वर्तमान एमएसवीपी सप्तर्षि चटर्जी भी मंगलवार दोपहर को चिकित्सा प्रतिष्ठान से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित ‘‘कुछ दस्तावेज जमा करने’’ के लिए सीबीआई कार्यालय गए। कलकत्ता उच्च न्यायालय के अलग-अलग आदेशों पर सीबीआई दुष्कर्म-हत्या मामले और वित्तीय कदाचार मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: 'मैं अपने शब्द वापस लेती हूं...', 'कृषि कानून' पर दिए बयान पर कंगना रनौत ने लिया यू-टर्न; मांगी माफी
 

Updated 13:40 IST, September 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.