Published 08:18 IST, October 9th 2024
राहुल गांधी की नागरिकता मामले पर दिल्ली HC में आज सुनवाई,कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा है जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दायर की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज अहम सुनवाई करेगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दायर की याचिका पर आज,9 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा। राहुल की भारतीय नागरिकता रद्द करने के लिए गृह मंत्रालय को निर्देश दिए दाने की मांग वाली याचिका पर कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि एक ही मुद्दे पर दो कोर्ट में बहस नहीं हो सकती।
याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने पिछली सुनवाई में कोर्ट से कहा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल होने से पहले हमने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। लिहाजा इस याचिका पर पहले सुनवाई का अधिकार बनता है। कोर्ट ने यह भी कहा था कि हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम किसी और के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण न करें।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी दायर है याचिका
पिछली सुनवाई के दौरान जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार रोव गेडेला की पीठ ने वकील से इलाहाबाद हाईकोर्ट में इसी मुद्दे पर लंबित याचिका की प्रति प्रस्तुत करने को कहा। कोर्ट ने कहा कि मामले में आग बढ़ने से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित याचिका की स्थिति जानना न्याय के हित में होगा। क्योंकि की एक ही मुद्दे पर दो कोर्ट में बहस करना उचित नहीं होगा। हमारी कोशिश है कि हम किसी और के अधिकार क्षेत्र पर हस्तक्षेप न करें।
राहुल के ब्रिटिश नागरिकता का दावा
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर केंद्र सरकार से राहुल गांधी के खिलाफ अपनी शिकायत पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने की मांग की थी। अगस्त 2019 में बीजेपी नेता ने राहुल गांधी द्वारा ब्रिटिश सरकार को कथित रूप से स्वेच्छा से खुलासा करने के मुद्दे पर केंद्र को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने स्वयं को ब्रिटिश नागरिक बताया था, जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखने के बराबर है। स्वामी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भारतीय नागरिक होते हुए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 9 का उल्लंघन किया है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा की पिच पर 60 की स्ट्राइक रेट से CM योगी की बैटिंग
Updated 08:18 IST, October 9th 2024