Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:48 IST, November 6th 2024

Delhi News: ‘आप’ 11 नवंबर से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी

आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी में जमीनी स्तर पर समर्थन मजबूत करने के लिए 11 से 20 नवंबर तक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी।

AAP will organize district workers conference from November 11 | Image: ANI

Delhi News: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी में जमीनी स्तर पर समर्थन मजबूत करने के लिए 11 से 20 नवंबर तक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी। पार्टी ने बुधवार को यह घोषणा की।

‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने और दिल्ली की जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए पार्टी जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी।

राय ने कहा, “ये सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनावों के लिए हमारे प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। इनके जरिये हमारे स्वयंसेवक ‘आप’ के शासन में बेहतर भविष्य के एक साझा दृष्टिकोण के तहत एकजुट हो सकेंगे।”

11 नवंबर से 20 नवंबर तक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन

उन्होंने कहा कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इन सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। 

राय ने कहा कि 11 नवंबर से 20 नवंबर के बीच आयोजित किए जाने वाले ये सम्मेलन 14 प्रमुख जिलों के बूथ, मंडल और जिला स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगे।

दिल्ली के सभी 14 जिलों आयोजित किए सम्मेलन

पार्टी ने एक बयान में कहा कि ये सम्मेलन सत्तारूढ़ ‘आप’ के हालिया ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के बाद हो रहे हैं।इसमें कहा गया है कि ‘आप’ ने आगामी चुनावों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरी दिल्ली में स्वयंसेवकों की बूथ समितियां गठित की हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने हैं। राय ने बताया कि सम्मेलन के दौरान बूथ स्तर के लगभद एक लाख पदाधिकारी ‘आप’ के चुनावी अभियान को एकता और समर्पण के साथ चलाने की शपथ लेंगे। बयान में कहा गया है कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी के सभी 14 जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: CM योगी के मुगल म्यूजियम का नाम बदलने वाले बयान पर डिंपल भड़कीं

अपडेटेड 21:48 IST, November 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: