Published 10:48 IST, August 28th 2024
Bengal Protest: पश्चिम बंगाल में क्यों हेलमेट पहनकर सरकारी बसें चला रहे हैं ड्राइवर?
बंगाल में बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है। हिंसा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को हेलमेट पहनने का निर्देश दिया है।
West Bengal Protest: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल धधक रहा है। छात्रों से लेकर राजनीतिक संगठनों के लोग राज्य की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आक्रोश में हैं। मंगलवार को छात्रों ने 'रबन्ना' मार्च किया, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों की लाठियां से कुटाई की। अगले ही दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ 12 घंटे का 'बांग्ला बंद' का आह्वान किया है। राज्यभर में बीजेपी के 'बंद' का असर दिखाई दे रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के 12 घंटे के बंद के कारण पश्चिम बंगाल में शहर-शहर चक्का जाम हो चुका है। कोलकाता के अलावा सिलीगुड़ी, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद, पूर्व मेदिनीपुर, हुगली, मालदा , बांकुड़ा, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यों को बंद कर दिया है। सड़कों पर बहुत कम बस, ऑटो रिक्शा और टैक्सी दिख रही हैं।
हेलमेट लगाकर बस चला रहे ड्राइवर
प्रदर्शन के बीच हिंसा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को हेलमेट पहनने का निर्देश दिया है। प्रशासन के निर्देश के बाद अलग-अलग शहरों में बंगाल राज्य परिवहन निगम की बसों के ड्राइवर हेलमेट पहने हुए देखे गए। एक बस चालक ने एएनआई को बताया, 'हम आज बंद के कारण हेलमेट पहन रहे हैं। विभाग ने हमें हेलमेट दिए हैं।' एक अन्य बस चालक नेबताया, 'हेलमेट सुरक्षा के लिए है। ये एक सरकारी आदेश है।'
यह भी पढ़ें: बंगाल बंद: 24 परगना में बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे पर 6 राउंड फायरिंग, टीएमसी समर्थकों पर आरोप
प्रदर्शन पर बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'वो घृणित मनोवृत्ति के साथ घूम रहे हैं। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को अमान्य कर दिया है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर रसायन मिश्रित वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। वो राज्य की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं। हम विरोध जारी रखेंगे।' विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर पुलिस का 'दमन' तुरंत नहीं रुका तो पार्टी पश्चिम बंगाल को 'ठप' कर देगी।
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक पत्र लिखा है। सुकांता मजूमदार ने राज्यपाल को पश्चिम बंगाल छात्र समाज के नबन्ना अविजन विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर पुलिस की तरफ से बल प्रयोग की हालिया घटनाओं के बारे में जानकारी दी है और मामले में तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है। अपने लेटर में मजूमदार ने लिखा- 'मैं आपसे (राज्यपाल) राज्य पुलिस को निर्देश देने का आग्रह करता हूं कि वो वर्तमान में हिरासत में लिए गए सभी छात्र कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करे, क्योंकि उनकी हिरासत उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन करती है।'
27 अगस्त को छात्रों पर बल प्रयोग हुआ
27 अगस्त को कोलकाता की सड़कों पर छात्र निकल आए थे। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर छात्रों ने पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय नबन्ना की ओर मार्च किया। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया। हावड़ा ब्रिज पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे, पानी की बौछारें कीं और लाठीचार्ज किया। इस कार्रवाई के बाद कोलकाता शहर के कई हिस्सों में 200 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिलहाल बीजेपी छात्रों पर की गई पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रही है।
Updated 10:48 IST, August 28th 2024