पब्लिश्ड 14:17 IST, January 17th 2025
Saif Ali Khan: 150 कमरे, मास्टर बेडरूम... 26 को पटौदी पैलेस जाने वाले थे सैफ अली खान, गुरुग्राम में 10 एकड़ में फैला शाही महल
Saif Ali Khan: सैफ अली खान का गुरुग्राम से बेहद खान कनेक्शन है। उनका गुरुग्राम के पटौदी में पुश्तैनी पैलेस है, जिसे पटौदी पैलेस कहते हैं।
- भारत
- 3 min read
Saif Ali Khan Pataudi Palace: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बीच उनका पटौदी पैलेस काफी चर्चा में बना हुआ है। सैफ अली खान के फैन्स अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं तो उनके जीवन से जुड़ी चीजों पर बात हो रही है। उसमें पटौदी पैलेस भी शामिल है, जो हरियाणा के गुरुग्राम में बना है।
सैफ अली खान का गुरुग्राम से बेहद खान कनेक्शन है। उनका गुरुग्राम के पटौदी में पुश्तैनी पैलेस है, जिसे पटौदी पैलेस कहते हैं। स्थानीय लोगों ने रिपब्लिक भारत को बताया कि 16 तारीख को सैफ अली खान यहां आने वाले थे। वो कार्यक्रम फिलहाल रद्द हो गया है। वो इसलिए सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, क्योंकि पिछले दिन मुंबई फ्लैट में घुसकर एक हमलावर ने चाकू से कई वार किए थे। इस हमले में सैफ अली खान की जान बाल-बाल बची है, लेकिन अस्पताल में उन्हें रखा गया है।
पटौदी पैलेस के कर्मचारी बोले- सैफ को गोद में खिलाया
पटौदी पैलेस में पिछले 60 सालों से काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद पटौदी पैलेस की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। कर्मचारी ने बताया कि वो इस खबर को सुनने के बाद डर गए थे, क्योंकि उन्होंने सैफ अली खान को अपने गोद में खिलाया है। कर्मचारी ने बताया कि 26 जनवरी को सैफ अली खान परिवार के साथ पटौदी पैलेस आने वाले थे। वो कार्यक्रम अब कैंसिल किया जा चुका है।
सैफ अली खान के पटौदी पैलेस की कहानी
बताया जाता है कि पटौदी में इब्राहिम कोठी के नाम से शाही महल है। ये महल पटौदी परिवार के अंतिम शासक नवाब इफ्तिखार अली खान से उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी, जो शाही परिवार के आखिरी नवाब थे, उनको मिला था। अब ये शाही महल यानी 'पटौदी पैलेस' मंसूर अली खान पटौदी के बेटे और अभिनेता सैफ अली खान के पास है। बताया जाता है कि पटौदी परिवार सर्दियों के दौरान इस महल में रहता है।
इस पटौदी पैलेस की कीमत तकरीबन 800 करोड़ रुपये बताई जाती है। बताया जाता है कि पटौदी पैलेस या यूं कहें कि ये शाही महल करीब 10 एकड़ में फैला है। इसमें 150 के आसपास कमरे बने हुए हैं, जिनमें 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बिलियर्ड रूम समेत मास्टर बेडरूम भी हैं। इसे देश के सबसे महंगे निजी आवास में से एक माना जाता है।
सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा में हमला हुआ
अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा में उनके 11वीं मंजिल के फ्लैट में हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक घुसपैठिया गुरुवार, 16 जनवरी को लगभग करीब डेढ़ बजे घुसा था। कथित तौर पर आरोपी ने परिवार से एक करोड़ रुपये की मांग की थी। उसी दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमले की बात सामने आई। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में उनकी सर्जरी की गई। सैफ अली खान अभी ठीक बताए जा रहे हैं।
अपडेटेड 14:24 IST, January 17th 2025