Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:11 IST, January 17th 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण 5 फरवरी को केंद्र सरकार के कार्यालय रहेंगे बंद

दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। कार्मिक मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी सामने आई।

दिल्ली चुनाव | Image: ANI

दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। कार्मिक मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी सामने आई। इस संबंध में मौजूदा निर्देशों का हवाला देते हुए बताया गया कि अगर कर्मचारी किसी निर्वाचन क्षेत्र के निवासी उस क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं और निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थित किसी केंद्रीय सरकारी संगठन/औद्योगिक प्रतिष्ठान में कार्यरत हैं, तो वे विशेष आकस्मिक अवकाश के लिए पात्र होंगे।

दिल्ली विधानसभा के साथ-साथ तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) और उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव पांच फरवरी को होना है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने दिशा-निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा, “औद्योगिक प्रतिष्ठानों सहित केंद्र सरकार के कार्यालय उन अधिसूचित क्षेत्रों में मतदान के दिन बंद रहेंगे, जहां राज्य विधानसभा के लिए चुनाव होना है।” डीओपीटी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के संबंध में केवल ऐसे कर्मचारियों को मतदान के दिन विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जाना चाहिए, जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में वास्तविक मतदाता हैं। 

अपडेटेड 22:11 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: