पब्लिश्ड 21:23 IST, January 17th 2025
WPL 2025: इन दो नए वेन्यू की डब्लूपीएल में एंट्री, जानिए कब-कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे मुकाबले?
WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरु होने वाले है। बीसीसीआई ने डब्लूपीएल (वीमेंस प्रीमियर लीग) का फुल शेड्यूल रिलीज कर दिया है।
- खेल
- 2 min read
Women Premier League: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरु होने वाले है। बीसीसीआई ने डब्लूपीएल (वीमेंस प्रीमियर लीग) का फुल शेड्यूल रिलीज कर दिया है। महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में दो नए वेन्यू की एंट्री हुई जिन पिचों पर महिला खिलाड़ियों ने WPL का कोई भी मैच नहीं खेला।
पहली बार डब्लूपीएल का आयोजन चार शहरों में किया जाएगा। इन चार जगहों में वडोदरा, लखनऊ, मुंबई और बेंगलुरु शामिल हैं। बीसीसीआई ने 16 जनवरी को इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल रिलीज कर दिया। आइए जानते हैं कब, कहां और कितने बजे से शुरु होंगे विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले?
पहली बार WPL की होस्टिंग करेंगे ये दो वेन्यू
डब्ल्यूपीएल 2025 की शुरुआत बड़ौदा के नवनिर्मित बीसीए स्टेडियम में होगी जहां गुजरात जाइंट्स का मुकाबला मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से होगा। बड़ौदा और लखनऊ दोनों ही पहली बार लीग की मेजबानी करेंगे जबकि मुंबई ने आयोजन स्थल की सूची में वापसी की है। डब्ल्यूपीएल 2024 का आयोजन बेंगलुरू और नयी दिल्ली में किया गया था। मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम 15 मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा।
15 मार्च को खेला जाएगा WPL 2025 Final
15 फरवरी को दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। वडोदरा चरण खत्म होने के बाद दूसरा चरण बेंगलुरु में होगा। तीसरा चरण लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद कारवां मुंबई की तरफ बढ़ चलेगा। मुंबई में लीग चरण के कुछ मैच होने हैं और बाद में एलिमिनेटर और फाइनल है। 11 मार्च को ही लीग चरण के मैच खत्म हो जाएंगे और 13 मार्च को एलिमिनेटर, 15 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
अपडेटेड 21:23 IST, January 17th 2025