Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:10 IST, January 17th 2025

चाहे कुछ भी हो जाए, मैं कंगना की ‘इमरजेंसी’ नहीं चलने दूंगा- सिनेमा हॉल का मालिक

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के सिनेमा हॉल मालिक जगजीत सिंह हनी ने अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर बयान दिया है।

Kangana Ranaut starrer Emergency | Image: X

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के सिनेमा हॉल मालिक जगजीत सिंह हनी ने अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए। हम यह फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि साफ जाहिर हो रहा है कि यह फिल्म एक सोची समझी साजिश का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी फिल्म के जरिए हमारी कौम, जाति और हमारे लोगों पर हमला किया गया। पिछले कई दिनों से मेरे पास कई लोगों के फोन आ रहे थे। फोन करने वाले लगातार मुझसे एक ही सवाल पूछ रहे थे कि क्या आप अपने सिनेमा हॉल में इमरजेंसी पर आ रही फिल्म को चलाएंगे, तो मेरा एक ही जवाब रहता था कि जिस औरत (अभिनेत्री कंगना रनौत) ने हमारी कौम पर, हमारी जाति पर, हमारे लोगों पर प्रहार किया। उस औरत की फिल्म को मैं अपने सिनेमा हॉल में किसी भी कीमत पर चलने नहीं होने दूंगा। चाहे कुछ भी हो जाए।

उन्होंने कहा कि जब तक यह औरत (अभिनेत्री कंगना रनौत) हम सभी लोगों से अपने किए को लेकर माफी नहीं मांग लेती है, तब तक पंजाब के किसी भी सिनेमा हॉल में इसे नहीं चलने देंगे। इसके लिए हम सभी लोगों को एकजुट होकर प्रण लेना होगा।

उन्होंने कहा कि बीते दिनोंं इस संबंध में मुझसे कई पत्रकारों ने सवाल पूछा और कहा कि क्या आप अपने सिनेमा हॉल में इस फिल्म को नहीं चलाएंगे, तो इससे आपको बहुत नुकसान हो जाएगा। यह फिल्म दूसरे सिनेमा हॉल में रिलीज होगी, तो दूसरे मालिक काफी अच्छा कमाएंगे, तो ऐसे में आपको बहुत नुकसान होगा तो इस पर मेरा एक ही जवाब था कि लानत है ऐसी कमाई पर, मुझे ऐसी कमाई नहीं चाहिए। मैं पैसों का भूखा नहीं हूं।

सिनेमा मालिक ने आगे कहा कि एक सिख होने के नाते मेरा यह कर्तव्य बनता है कि इस अभिनेत्री की फिल्म कभी भी अपने सिनेमा हॉल में ना लगाऊं।

उन्होंने कहा कि मैं उस महिला की तारीफ करता हूं, जिसने कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़कर उसे सबक सिखाया था।

ये भी पढे़ंः पतला सा आदमी जेह के कमरे में घुसा, ब्लेड से हमला किया, मांगे एक करोड़... दहशत की रात याद कर कांप उठा सैफ का स्टाफ

अपडेटेड 22:10 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: