Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:31 IST, January 17th 2025

सैफ अली खान पर हुए हमले को एकनाथ शिंदे ने बताया दुखद, कहा- मामले को हम गंभीरता से ले रहे

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को एक दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया।

सैफ अली खान पर हुए हमले पर एकनाथ शिंदे | Image: X

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को एक दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि कलाकारों पर इस तरह का हमला बिल्कुल गलत है और यह समाज के लिए एक चिंताजनक संकेत है।

एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि यह मामला बहुत ही दुखद और दर्दनाक है। कलाकारों पर इस तरह के हमले कभी भी स्वीकार्य नहीं हो सकते। यह घटना पूरी तरह से गलत है और हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, चोरी के उद्देश्य से आरोपी ने यह कदम उठाया था।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार सभी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनी जिम्मेदारी पूरी करेगी और भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं होने दी जाएगी।

जहां एक तरफ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, वहीं मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने इस पर अलग बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस समय तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमले के बाद आरोपी का सुराग जुटाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है और आरोपियों तक पहुंचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार तड़के चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने अभिनेता सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में एक्टर घायल हो गए। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वह अब खतरे से बाहर हैं।

ये भी पढे़ंः Saif Ali Khan: अजीब संयोग... 2 बार बाल-बाल बचे सैफ, दोनों बार साथ नहीं थीं पत्नियां, कभी अमृता तो कभी करीना

अपडेटेड 22:31 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: