Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:10 IST, January 17th 2025

Champions Trophy के लिए तय हुआ टीम इंडिया का स्क्वॉड, किस दिन और कितने बजे होगा रिलीज?

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में एक महीने का समय रह गया है। ऐसे में कब होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान आइए जानते हैं-

Reported by: Shubhamvada Pandey
Team India | Image: AP Photo

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड, इंग्लैंड सहित कई टीमों ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है। पर टीम इंडिया के स्क्वॉड का अभी तक कोई अता-पता नहीं है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल पहले रिलीज हो चुका है। जिसके मुताबिक इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। 2 मार्च को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ है। इन सारी चीजों से पहले आइए जानते हैं कि कब होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान और किन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह?

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब रिलीज होगा भारतीय स्क्वॉड?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 फरवरी से शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड 18 जनवरी को रिलीज होगा। मुंबई में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर्स अजीत अगरकर दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच खुलासा करेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के किन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हेड कोच गौतम गंभीर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं होंगे।

दो ग्रुप में बंटी 8 टीमें

पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होगा। यानी भारत के सारे मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दुबई में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टूर्नामेंट 50 ओवर का होगा। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल हैं। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे।

किन खिलाड़ियों को मिल सकता है चैंपियंस ट्रॉफी में मौका?

ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस वक्त भारतीय स्क्वॉड की घोषणा होगी उसी वक्त इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह के टीम में वापसी करने की उम्मीद की जा रही है। आपको बता दें कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में पीठ में ऐंठन आ गई थी। जिसके बाद से वो बीच मैदान ही वापस पवेलियन लौट गए थे। इसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- WPL 2025: इन दो नए वेन्यू की डब्लूपीएल में एंट्री, जानिए कब-कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे मुकाबले?



 

अपडेटेड 22:10 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: