पब्लिश्ड 14:12 IST, January 17th 2025
Saif Ali Khan: साथ में तैमूर, खून से लथपथ शरीर, फिर भी शेर वाली चाल... घायल सैफ ने दिखाया हीरो वाला जिगरा; डॉक्टर भी हैरान
Saif Ali Khan Case: डॉक्टर ने कहा कि सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उन्हें ICU से एक विशेष कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है
- मनोरंजन
- 3 min read
Saif Ali Khan Case: मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मुंबई सहित पूरा बॉलीवुड जगत हिला हुआ है। 15 जनवरी, बुधवार को बांद्रा स्थित सैफ के घर देर रात करीब 2 बजे एक शख्स घुसा। चोरी करने के मकसद से एक्टर के घर में घुसे इस आदमी को पहले सैफ अली खान के घर काम करने वाली मेड ने देखा। जब वो चिल्लाई तो सैफ अली खान कमरे से बाहर निकले और फिर हमलावर ने उनपर चाकू से वार किया।
हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 वार किए। बॉलीवुड एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए और चोर वहां से फरार हो गया। इसके बाद ये खबर सामने आई कि सैफ का ड्राइवर छुट्टी पर था इसलिए उन्हें ऑटो में अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने लीलावती अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन अब इस सस्पेंस पर से पर्दा उठ गया है।
तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे सैफ अली खान
शुक्रवार को लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने एक्टर के हेल्थ से जुड़ी बड़ी जानकारी दी। मीडिया के सामने डॉक्टर ने कहा कि सैफ खतरे से बाहर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उन्हें ICU से एक विशेष कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है और वो अब चलने भी लगे हैं। स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ नीरज ने बताया कि जब सैफ अली खान यहां पहुंचे तो वो खून से लथपथ थे। उन्होंने बताया कि सैफ को उनके घर के स्टाफ और तैमूर ऑटो से लेकर अस्पताल पहुंचे थे।
घायल सैफ ने दिखाया हीरो वाला जिगरा
फिल्मों में 100 विलेन को एक झटके में चित्त करने वाले सैफ अली खान असली जिंदगी में भी हीरो से कम नहीं हैं। ये बात हम नहीं बल्कि लीलावती अस्पताल के डॉक्टर भी मान रहे हैं। सैफ की रीढ़ की हड्डी से 3 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। अगर वो चाकू का हिस्सा मिलीमीटर भी और अंदर जाता तो सेफ की जान को खतरा हो सकता था। लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ नीरज ने कहा कि वो अपने बेटे तैमूर के साथ पैदल ही लीलावती अस्पताल पहुंचे। सैफ स्ट्रेचर की आवश्यकता के बिना, आत्मविश्वास से अस्पताल में चले गए। वो सच में टाइगर हैं।
हमलावर का CCTV फुटेज आया सामने
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। घटना के 33 घंटे के भीतर पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। इस बीच एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि हमलावर 15 जनवरी की रात 1 बजकर 38 मिनट पर सीढ़ियों से सैफ के घर में एंट्री लेने जा रहा है, वहीं दूसरे फुटेज में वो करीब एक घंटे बाद 2 बजकर 33 मिनट पर सीढ़ियों से नीचे उतर रहा है।
इसे भी पढ़ें: 'मुझे लगा करीना है...' सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला कौन? मेड के खुलासे से सनसनी
अपडेटेड 14:50 IST, January 17th 2025