पब्लिश्ड 19:56 IST, November 2nd 2024
Jharkhand: जीत के लिए इरफान अंसारी का नया पैंतरा, खुद को बताया हनुमान; कहा- वानर सेना BJP को हराएगी
जामताड़ा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक इरफान अंसारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, लोग बोलते हैं कि इरफान अंसारी हनुमान की तरह हैं।
- चुनाव
- 3 min read
Irfan Ansari Controversial Statement: झारखंड में विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आने लगे हैं और ऐसे में नेता सियासी बयानबाजियों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने खुद को ही हनुमान जी होने का दावा कर दिया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कुछ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने आप को हनुमान होने का दावा कर रहे हैं। इरफान अंसारी अभी कुछ दिनों पहले सीता सोरेन पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे थे। अभी वो इस मामले से उबर भी नहीं पाए होंगे कि एक और वीडियो उनका सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
जामताड़ा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक इरफान अंसारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, लोग बोलते हैं कि इरफान अंसारी हनुमान की तरह हैं। तो निश्चित तौर पर आज मैं भाजपा वालों से कहना चाहता हूं कि ये हनुमान की सेना ये मैंनै ये वानर सेना खड़ी की है। मेरे हर सुख दुख में वो मुकाबला करेगा जो वानर सेना का मुकाबला करेगा। इस दौरान कार्यकर्ता लगातार इरफान अंसारी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। वहीं इरफान अंसारी ने आगे कहा कि याद रखना भाजपा हनुमान मेरा नाम है। हम भाजपा की जो लंका है उसे जलाकर राख कर देंगे। जैसे हनुमान ने पूरी सोने की लंका जलाकर राख कर दी थी वैसे ही मैं भी भाजपा की लंका को जलाकर राख कर दूंगा।
झारखंड में फिर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगेः इरफान
इरफान अंसारी ने आगे कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। इस बार यहां पर दोबारा अगर कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो वो हमारे हेमंत सोरेन होंगे जो झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। ये वानर सेना उनके साथ है इरफान अंसारी उनके साथ है। ये हनुमान उनके साथ हैं। कोई झारखंड सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकता है। अगर एक बार कोई उम्मीदवार यहां आकर कहेगा कि वो यहां से जीत जाएगा तो क्या हमारी वानर सेना इसे बर्दाश्त करेगी? इसी वजह से माताओं बहनों का सम्मान ये इरफान अंसारी करता है ये हनुमान करता है। मैं यहां आई हुई माताओं और बहनों से अपील करूंगा कि वो आने वाले 10 से 15 दिनों में चुनाव है आप लोग हाथ उठाकर बोलिए कि इरफान अंसारी को वोट देंगे कि नहीं देंगे?
सीता सोरेन को लेकर क्या बोले थे इरफान अंसारी?
झारखंड चुनाव में जामताड़ा सीट से इरफान अंसारी और BJP की सीता सोरेन के बीच लड़ाई है। बीजेपी ने तीन बार विधायक रहीं सीता सोरेन को टिकट दिया है। वह झारखंड के CM हेमंत सोरेन की भाभी हैं। चुनावी मुकाबले से बीच इरफान अंसारी ने सीता सोरेन पर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने सीता सोरेन को 'उधार की खिलाड़ी' बताते हुए अभद्र टिप्पणी की। इरफान ने कथित तौर पर अपने बयान में कहा, ' BJP कभी जमीनी स्तर के नेताओं को आगे नहीं लाती है। उन्हें उधार के खिलाड़ी चाहिए। जो रिजेक्टेड माल है, ऐसे लोगों को BJP हाईजैक कर लेती है।'
अपडेटेड 19:57 IST, November 2nd 2024