चाय और अखबार के साथ दिन की शुरू होती है। मेरा भरोसा है कि पत्रकार को कभी चुप नहीं रहना चाहिए। पत्रकार के तौर पर सदैव उत्कृष्टता की दिशा में काम करने की कोशिश करता हूं। मेरी कोशिश अक्सर उन मुद्दों के उठाने की होती है जो चर्चा से बाहर रह जाते हैं।