Mahabharat: कांवड़ यात्रा में मांस, मच गया बवाल! | Kanwar Yatra | CM Yogi | Muzaffarnagar News
- यूपी में जल्द ही 10 सीटों उपचुनाव है.... लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद अब वो पुराने कलेवर में लौट रही है...क्योंकि लोकसभा में इंडी गठबंधन का जाति कार्ड भारी पड़ा... ऐसे में दलित और पिछड़ा वोट बैंक को फिर बीजेपी अपने साथ जोड़ना चाहती है....कावड़ियों में इनकी संख्या भी ज्यादा होती है... योगी सरकार ने हालही में अकबरनगर को सौमित्रवन बना दिया है.... पंतनगर में बुलडोजर एक्शन रोक दिया...और अब कांवड़ रूट पर दुकानों के आगे नाम की तख्ती टांगने का फरमान सुनाया... वैसे इसकी जरूरत क्यों थी... इसे समझने के लिए रिपब्लिक भारत सड़क पर उतरा..तो देखा मुजफ्फरनगर बायपास पर फाइव स्टार कैंटीन अब "मोहम्मद हादी टी स्टॉल" हो गया है.....
कई लोग नाम बदलकर या पहचान छिपाकर दुकानें चलाते थे....या फिर दुकानों, ढाबों के नाम से क्लीयरिटी नहीं मिलती थी...क्योंकि जो पहले तिरंगा टी स्टॉल था वो अब अफ्फान भाई की दुकान बन गया है.... ऐसे ही जिस ढाबे का नाम Day Night Cafe था...... वो अब शमीम सैफी टी स्टाल हो गया है....