Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:26 IST, January 5th 2025

'AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी', BJP का दिल्ली सरकार पर जोरदार हमला, पोस्‍टर जारी कर खोल दी 10 साल के शासन की कलई!

दिल्ली में चुनाव को अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। ऐसे में अब चुनावी दंगल शुरू हो चुका है। भाजपा ने पोस्टर जारी कर राजधानी में सत्तारूढ़ AAP पर निशाना साधा है।

Reported by: Priyanka Yadav
undefined | Image: undefined

BJP Attacks on AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। ऐसे में अब चुनावी दंगल शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच वार-पलटवार का दौर भी तेज हो गया है। दोनों पार्टियां लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। अब भाजपा ने एक पोस्टर जारी कर राजधानी में सत्तारूढ़ 'आप' पर निशाना साधा है।

दिल्ली भाजपा ने एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें दो तस्वीरें नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में देश की राजधानी दिल्ली हाल-बेहाल नजर आ रही है तो दूसरी में विकसित दिखाई दे रही है। इस पोस्टर पर लिखा हुआ है- 'AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी।'

‘आप’ सरकार के शासन की उधेड़ी बखिया!

दरअसल, इस पोस्टर में भाजपा कथिततौर पर यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली की 'आप' सरकार ने कैसे 10 सालों में राजधानी का हाल-बेहाल कर दिया है। इस पोस्टर में बिजली, पानी की किल्लत, दूषित यमुना और सड़कों पर गढ्ढे समेत दिल्ली सरकार की तमाम 'नाकामियों' की झलक दिखाई गई है। वहीं दूसरी ओर दिखाया गया है कि सत्ता में बीजेपी के आने पर किस कदर राजधानी में विकास होगा।

'चंद 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया'

इससे पहले,  पीएम मोदी ने AAP के नेतृत्व वाली सरकार को 'आप-दा' सरकार करार दिया और आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक ठीक से नहीं दे रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था,

'पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी 'आपदा' से घिरी हुई है। अन्ना हजारे जी को आगे रखकर चंद 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया है। AAP 'आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है...दिल्ली वालों ने आपदा के खिलाफ जंग छेड़ दी है.. दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है कि आपदा को नहीं सहेंगे इसको बदलकर रहेंगे।'

PM ने आगे बिना नाम लिए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि देश भली-भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। लेकिन बीते 10 सालों में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनवाए हैं... 'मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था।'

कब होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं। अगले महीने यानि फरवरी में चुनाव होने हैं। ऐसे में संभावना है कि 6 या 7 जनवरी को चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है। बताया जा रहा है कि एक ही चरण में चुनाव हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: 'प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने एक्टर को बैठाया...', PK के वैनिटी वैन पर तेजस्वी का तंज, बोले- हम सब जानते हैं

 

अपडेटेड 11:26 IST, January 5th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: