sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jul 13, 2024 at 8:48 PM IST

Poochta Hai Bharat: मोदी की इमरजेंसी मीटिंग, नपे नेता! | By Election Results | NDA Vs INDIA

चुनाव में हार-जीत लगी रहती है..लेकिन नतीजे जब शोर मचाने लगे....तो सवाल गूंजेगा ही....चाहे वो आम चुनाव या फिर उपचुनाव... इस बार के उपचुनाव नतीजे सबको हैरान किया....जीत गए वो भी...और जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा वो भी उपचुनाव के परिणाम से सन्न हैं

7 राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी सिर्फ 2 सीटों जीत सकी...यानी 11 सीटों पर इंडी गठबंधन की जीत हुई...ऐसे में बीजेपी को मंथन करने की जरूरत है कि आखिर बीजेपी की कहां चुनावी मशीनरी फेल रही है..क्योंकि आगे यूपी में भी 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं..

99 लोकसभा सीट जीत कर वैसे ही कांग्रेस सातवें आसमान पर है...और अब उपचुनाव के नतीजों ने विपक्ष के 4 जून वाले नशे को गहरा कर दिया है...ऐसे में सवाल ये है कि क्या उपचुनाव में मिली जीत से विपक्ष और बेकाबू हो जाएगा?....सवाल ये है कि इस जीत पर विपक्ष EVM पर सवाल क्यों नहीं उठा रहा है....सबसे बड़ा सवाल ये है कि बीजेपी की घटती सीट क्या जनता के बदलते मूड का संदेश दे रही है 
 

Follow: Google News Icon
  • share