पब्लिश्ड 10:23 IST, January 5th 2025
सिडनी में भारत की हार के बाद आगबबूला हुए गावस्कर, कोहली-रोहित-गंभीर... किसी को नहीं छोड़ा, पूछे तीखे सवाल
सुनील गावस्कर ने कहा कि जिन बल्लेबाजों का इतना बड़ा नाम है, उन्होंने इस सीरीज में कुछ नहीं किया। उन्होंने कोचिंग स्टाफ की भी जमकर क्लास लगाई।
- खेल
- 3 min read
Border Gavaskar Trophy: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से जीत लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक के लंबे इंतजार के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सिडनी में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने बिना नाम लिए स्टार खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई।
सुनील गावस्कर ने स्टारस्पोर्ट्स पर कहा कि क्रिकेट में एक कहावत है कि 'गेंदबाज मैच जिताते हैं', लेकिन मेरा मानना है कि टीम मैच जिताती है। पूरे सीरीज में बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और यही वजह है कि भारत को हार का सामना करना पड़ा। सनी पाजी ने बिना नाम लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को आड़े हाथों लिया और कहा कि जिन बल्लेबाजों का इतना बड़ा नाम है, उन्होंने इस सीरीज में कुछ नहीं किया।
गावस्कर ने लगाई टीम इंडिया की क्लास
स्टारस्पोर्ट्स पर मैच के बारे में बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की परीक्षा होती है। सिडनी में पिच गेंदबाजों के लिए मददगार थी, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि बल्लेबाज टेस्ट देने से भागे। आपको टेम्परामेंट दिखाने की जरूरत होती है। जैसे-तैसे रन बनाकर आप 5 दिन नहीं खेल सकते हैं। गेंदबाजों ने मेहनत की लेकिन बल्लेबाजों की नाकामी के कारण भारत को हार मिली।
रणजी ट्रॉफी खेलने की नसीहत
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की फटकार लगाते हुए आगे कहा कि 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का अगला मैच है। मैं देखना चाहता हूं कि इनमें से कितने खिलाड़ी उस मैच में खेलते हैं। कोई बहाना नहीं चलेगा, आपको रणजी ट्रॉफी खेलना ही होगा।
कोचिंग स्टाफ पर भी बोला हमला
सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं ये भी जानना चाहता हूं कि कोच ने क्या किया है। सिर्फ थ्रो डाउन कराने से काम नहीं चलेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत को शर्मनाक हार मिली थी। गावस्कर ने तंज कसते हुए कहा कि कोचिंग स्टाफ से पूछना चाहिए कि आपने क्या चार चांद लगा दिया है।
10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के नाम
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की झोली में एक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की कमी थी। भारत को 3-1 से हराकर उन्होंने इस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा लिया। 2014-15 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पर्थ से हुई थी जहां टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। लेकिन इसके बाद कमिंस की टीम ने पलटवार किया और एडिलेड में जीत हासिल की। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। इसके बाद मेलबर्न और सिडनी टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया।
इसे भी पढ़ें: आजा झांक ले... बीच मैदान में विराट कोहली ने खिसकाया पैंट, फिर ऑस्ट्रेलियाई फैंस के साथ जो किया VIRAL है
अपडेटेड 10:23 IST, January 5th 2025