पब्लिश्ड 07:59 IST, November 7th 2024
'चुनाव का परिणाम वह नहीं...' ट्रंप से हारकर कमला हैरिस का बड़ा बयान, समर्थकों को दिया ये संदेश
कमला हैरिस ने ट्रंप को उनकी जीत के लिए बधाई दी। साथ ही चुनाव परिणाम पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चुनाव का परिणाम वैसा नहीं रहा जैसा कि हम चाहते थे।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
Kamala Harris on US Presidential Election : डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वह जल्द ही यूएस के 47वें राष्ट्रपति की कमान संभालने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक जीत के लिए ट्रंप को देश-विदेश से बधाईयां मिल रही है। इस बीच राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस ( Kamala Harris ) ने ट्रंप को उनकी जीत के लिए बधाई दी। साथ ही चुनाव परिणाम पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चुनाव का परिणाम वैसा नहीं रहा जैसा कि हम चाहते थे।
कमला हैरिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए और लिखा, 'हमें इस चुनाव के नतीजों को स्वीकार करना चाहिए। मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी। मैंने उनसे कहा कि हम उन्हें और उनकी टीम को इस बदलाव में मदद करेंगे और हम सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण करेंगे।'
'आशावाद, विश्वास, सत्य और सेवा…'
उन्होंने आगे लिखा, ‘आशावाद, विश्वास, सत्य और सेवा का प्रकाश हमें असफलताओं के बावजूद भी संयुक्त राज्य अमेरिका के असाधारण वादे की ओर ले जाए। ईश्वर आपको आशीर्वाद दे और ईश्वर संयुक्त राज्य अमेरिका को आशीर्वाद दे। मैं आप सभी का धन्यवाद करती हूं।’
'जब बहुत अंधेरा हो तभी आप सितारों को…'
कमला हैरिस ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार को लेकर लिखा, 'एक कहावत है: जब बहुत अंधेरा हो तभी आप सितारों को देख सकते हैं। मुझे पता है कि बहुत से लोगों को लगता है कि हम एक अंधकारमय समय में प्रवेश कर रहे हैं। हम सभी के लाभ के लिए मुझे आशा है कि ऐसा नहीं है। लेकिन अमेरिका अगर ऐसा है- तो आइए हम आकाश को एक अरब चमकीले सितारों की रोशनी से भर दें।'
कमला हैरिस ने जताया अपने समर्थकों का आभार
हैरिस ने आगे समर्थकों का आभार जताते हुए लिखा, ‘आज मेरा हृदय भरा हुआ है। आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसके लिए कृतज्ञता से भरा हुआ, अपने देश के प्रति प्रेम से भरा हुआ और दृढ़ संकल्प से भरा हुआ है।’
चार साल बाद फिर चुने गए अमेरिका के राष्ट्रपति
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप बुधवार, 6 नवंबर को एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। उनकी जीत को अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी करार दिया जा रहा है। ट्रंप एक कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक की उम्मीदवार कमला हैरिस को मात देने में कामयाब रहे। ट्रंप चार साल के अंतराल के बाद एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए। इससे पहले 2020 में वह व्हाइट हाउस की दौड़ में हार गए थे जिसके बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में तोड़फोड़ और आगजनी की थी।
अपडेटेड 07:59 IST, November 7th 2024