Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:53 IST, January 7th 2025

BIG BREAKING: दुबई में रेसिंग कार प्रैक्टिस के दौरान मशहूर एक्टर अजीत का एक्‍सीडेंट

BIG BREAKING: दुबई में रेसिंग कार प्रैक्टिस के दौरान मशहूर एक्टर अजीत का एक्‍सीडेंट

Reported by: Ankur Shrivastava
Ajith's Car Crashes | Image: Republic digital

Actor Ajith Accident in Dubai : साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता अजीत कुमार का दुबई में एक्‍सीडेंट हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब वो कार रेसिंग की प्रैक्‍टिस कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक एक्टर अजीत सुरक्षित हैं और शुरुआती जांच के बाद उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। आपको बता दें कि अजीत ने कुछ दिनों पहले ही अपनी रेसिंग टीम की घोषणा की थी।

वो बतौर रेसर और टीम मालिक 24 घंटे दुबई में भाग ले रहे हैं। 15 साल बाद उनकी रेसिंग में वापसी हो रही है। थाला अजीत कुमार की कार रेसिंग टीम का नाम ‘अजीत कुमार रेसिंग’ है। उनकी वापसी जनवरी 2025 में होने वाली ’24H Dubai Race’ सीरीज से होने जा रही है। इसके लिए उन्होंने अपनी रेसिंग कार को सफेद और लाल रंग की थीम दी है और इस पर पीले रंग की पट्टियां हैं। रेसिंग के लिए उन्होंने Porsche GT3 RS को अपनी पसंद बनाया है, हालांकि इसे रेसिंग के लिए कस्टमाइज किया गया है।

3.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है कार

ये कार महज 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। ये 386kW या यूं कहें कि 525PS की पॉवर जेनरेट करती है। इसकी टॉप-स्पीड 296 किमी प्रति घंटा तक होती है। किसी कार के लिए ये काफी शानदार स्पीड है, क्योंकि आम तौर पर इतनी रफ्तार से बुलेट ट्रेन ही दौड़ती हैं।

भारतीय बाजार में Porsche GT3 RS कार की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए है। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपरस्टार अजीत कुमार को ये कार कस्टमाइज कराकर करीब 4 करोड़ रुपए की पड़ी है। अजीत कुमार अपने शुरुआती दिनों से ही मोटोस्पोर्ट में हिस्सा लेते रहे हैं। कई नेशनल और इंटरनेशनल रेसिंग इंवेंट में वह हिस्सा ले चुके हैं। इसमें फॉर्मूला बीएमडब्ल्यू एशिया चैंपियनशिप भी शामिल है।

बीते साल भी हुआ था हादसा

बीते साल अप्रैल माह में भी शूटिंग के दौरान अजीत के साथ हादसा हुआ था। फिल्म की शूटिंग रेगिस्तान के इलाके में हो रही थी। जहां अजीत तेज गाड़ी चलाते हुए आते हैं और फिर उनकी कार पूरी तरह उलट जाती है। यह देखते ही वहां मौजूद लोग उनके पीछे भागते हैं। बता दें यह फिल्म की शूटिंग अजर 'बैजान में हो रही थी।

अपडेटेड 18:19 IST, January 7th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: