पब्लिश्ड 17:52 IST, January 7th 2025
12 ब्लैक गाड़ियों का काफिला और जमकर स्टंटबाजी, गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर गैंगस्टर अजय ठाकुर ने जमाया भौकाल; पुलिस ने दबोचा
अजय ठाकुर को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया था, लेकिन वो गाड़ियों का काफिला लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन मनाने पहुंच गया।
- भारत
- 2 min read
Kanpur News: कानपुर में जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए ऐसा भौकाल जमाया कि सलाखों के पीछे पहुंच गया। गैंगस्टर अजय ठाकुर बिना नंबर प्लेट की 12 ब्लैक गाड़ियों का काफिला लेकर अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने डीसीपी साउथ कार्यालय के पीछे पहुंचा था। अपनी प्रेमिका को कार में बैठाकर उसने जमकर स्टंट किए, खूब रील बनाई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अजय ठाकर जिलाबदर अपराधी है। जिलाबदर होने के बाद भी वो अपने प्रेमिका का जन्मदिन मनाने के लिए जिले में पहुंचा था। गैंगस्टर के खिलाफ बर्रा थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिलाबदर होने के बाद भी जिले में होने पर गैंगस्टर के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसके साथ ही पुलिस पर हमला करना, आत्महत्या की कोशिश करने समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस के आगे किया जमकर ड्रामा
बर्रा पुलिस गिरफ्तारी के लिए जब अजय ठाकुर के घर दबिश देने पहुंची, तो उसने जमकर ड्रामा किया। उसके घर पुलिस दबिश देने पहुंची तो वो छज्जे पर लटक गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से अजय ठाकुर को गिरफ्तार किया तो वो पुलिस से भिड़ गया और ईंट उठाकर पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने उसे किसी तरह दबोचा तो उसने खुद के सिर पर ईंट मारकर अपना सिर फोड़ लिया।
27 की उम्र में 28 मुकदमे
अजय ठाकुर को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया था। पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से अजय ठाकुर के जिले में होने की जानकारी मिली। ठाकुर एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ महज 27 साल की उम्र में 28 मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ पहले भी गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। जिसमें उसे 6 महीने के लिए जिलाबदर किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अजय ठाकुर ने बताया गया कि उसने 6 जनवरी को गाड़ियों से पराग डेरी के पीछे ग्राउंड में स्टंट किया था और वीडियो अपलोड किया था, जो वायरल हो गया।
अपडेटेड 18:00 IST, January 7th 2025