Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:16 IST, January 7th 2025

Ajith Kumar: दुबई से पहले अजरबैजान में हुआ था एक्टर का भयानक कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बची थी जान; दिल दहलाने वाला VIDEO

Ajith Kumar Car Crash: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार का दुबई में भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है। इस कार क्रैश ने फैंस को दो साल पहले हुए हादसे की याद दिला दी है।

Reported by: Sakshi Bansal
पलट गई थी अजित कुमार की गाड़ी | Image: X

Ajith Kumar Car Crash: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार का दुबई में भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है। एक्टर आगामी रेसिंग चैम्पियनशिप के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे जब उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दें कि अजित कुमार सालों से ही कार रेसिंग के शौकीन रहे हैं। अपनी फिल्मों में भी ज्यादातर स्टंट वो खुद ही करते हैं। इस कार क्रैश ने फैंस को दो साल पहले हुए हादसे की याद दिला दी है।

ये हादसा फिल्म 'विदामुयार्ची' की शूटिंग के दौरान हुआ था जिसमें अजित कुमार की गाड़ी ही पलट गई थी। फिल्म के मेकर्स लायका प्रोडक्शन ने एक्स हैंडल पर कार एक्सीडेंट के कई वीडियो शेयर किए थे। ये भीषण हादसा नवंबर 2023 में हुआ था जिसमें अजित कुमार बुरी तरह घायल भी हो गए थे।

जब शूटिंग के दौरान पलट गई थी अजित कुमार की गाड़ी

फिल्म 'विदामुयार्ची' की शूटिंग अजरबैजान के रेगिस्तान इलाके में हुई थी। सोशल मीडिया पर अजित के कार एक्सीडेंट के कई वीडियो वायरल हो गए थे जिसे देख फैंस का दिल दहल गया। एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक्टर ड्राइव कर रहे होते हैं कि इतने में उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और कार घूमते हुए पलट जाती है। ये भयानक दृष्य कार के अंदर लगे कैमरे में कैद हो गया।

बाकी दो वीडियो में गाड़ी से बाहर का नजारा दिख रहा है जब उनकी गाड़ी पलट जाती है। फिल्म की टीम एक्टर को गाड़ी से निकालने के लिए उनकी तरफ दौड़ते हुए जाती है। बता दें कि अजित ये स्टंट बिना किसी बॉडी डबल के खुद ही शूट कर रहे थे। 

दुबई में अजित कुमार की कार क्रैश का वीडियो वायरल

अजित कुमार कार रेसिंग को लेकर काफी पैशनेट हैं और यही पैशन उन्हें रेसिंग चैम्पियनशिप के लिए दुबई ले गया। एक्टर रेसिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए गए हैं जिसका पहला प्रैक्टिस सेशन आज रखा गया था। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे क्रैश के बाद उनकी गाड़ी के चिथड़े उड़ गए हैं। 

इस छोटी सी क्लिप में दिखाया गया है कि एक्टर का अपनी पोर्श 992 क्लास पर से कंट्रोल खो गया जिससे कार ट्रैक पर घूमने लगी। वहां मौजूद प्रोफेशनल तुरंत उनकी तरफ दौड़े और एक्टर को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला गया। राहत की बात ये रही कि हादसे में अजित को चोट नहीं आई है।

ये भी पढे़ंः BIG BREAKING: दुबई में रेसिंग कार प्रैक्टिस के दौरान मशहूर एक्टर अजीत का एक्‍सीडेंट

अपडेटेड 19:16 IST, January 7th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: