Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:31 IST, January 7th 2025

'आखिर में शमी के साथ क्या हुआ...' Mohammed Shami की इंजरी पर इतना सस्पेंस क्यों? शास्त्री-पोंटिंग ने खड़े किए सवाल

AUS के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने मोहम्मद शमी की चोट पर सवाल उठाए हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Ravi Shastri, Mohammad Shami | Image: ANI Photo, AP Photo

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की 3-1 से हार के बाद से क्रिकेट दिग्गज और फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि अगर इस सीरीज में पुजारा और रहाणे जैसे बल्लेबाजों को शामिल किया जाता तो टीम इंडिया इतनी बुरी तरह से नहीं हारती तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी खेल रहे होते तो खेल के कुछ और परिणाम होते।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मोहम्मद शमी की इंजरी मैनेजमेंट पर सवाल उठाए। इन दोनों दिग्ग्जों का मानना है कि अगर इस अनुभवी तेज गेंदबाज को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे हिस्से में टीम में शामिल किया जाता तो भारत का पलड़ा भारी हो सकता था।

शमी की नहीं हुई सीरीज में वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी ने खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 3–1 से अपने नाम की और पिछले एक दशक में पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती। शमी ने टखने की चोट से उबरने के बाद अपने होम स्टेट बंगाल के लिए तीनों फॉर्मेट रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे वनडे में प्रभावशाली प्रदर्शन किया जिससे उनकी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी।

Uploaded image

लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शमी के घुटने की सूजन का हवाला देते हुए मेलबर्न में चौथे टेस्ट से पहले आधिकारिक तौर उनकी वापसी की संभावना को खत्म कर दिया था। हालांकि पोंटिंग और शास्त्री दोनों का मानना ​​​​है कि भारत को शमी को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाना चाहिए था।  

अगर शमी टीम में होते तो सिडनी,मेलबर्न टेस्ट का परिणाम कुछ और होता: शास्त्री

पूर्व भारतीय मुख्य कोच शास्त्री ने द आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं मीडिया में चल रही बातों से बहुत हैरान था कि आखिर में मोहम्मद शमी के साथ वास्तव में क्या हुआ था।’ उन्होंने कहा, ‘जब फिट होने की बात आती है तो वह कहां है? मुझे नहीं पता कि वह कितने समय से एनसीए (भारतीय क्रिकेट अकादमी) में है। वह किस स्थिति में है इसको लेकर उचित संवाद हो सकता था। अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं उसे ऑस्ट्रेलिया लेकर आ जाता। अगर वह होता तो हम मेलबर्न और सिडनी टेस्ट का परिणाम अपने पक्ष में कर सकते थे।’

रिकी पोंटिंग ने शमी के बारे में क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे पोंटिंग ने भी शास्त्री की बातों का समर्थन करते हुए कहा, ‘मुझे वास्तव में हैरानी है कि उसे सीरीज के बीच में टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया। वह अगर कम ओवर भी करता तब भी अंतर पैदा कर सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘जब आपने मुझसे (आईसीसी की पिछली समीक्षा में) शुरुआत में पूछा था कि सीरीज का परिणाम क्या होगा, तो मैंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा क्योंकि भारतीय टीम में शमी नहीं हैं। अगर शमी, बुमराह और सिराज उनकी शुरुआती टीम में होते, तो मुझे लगता है कि परिणाम भिन्न भी हो सकता था।’

ये भी पढ़ें- WTC Final से पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भरी हुंकार, कहा- ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई नई बात नहीं



 

अपडेटेड 18:31 IST, January 7th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: