पब्लिश्ड 19:31 IST, January 7th 2025
UP: पीटा, मुंह में कपड़ा ठूसा और हाथ पैर बांधकर झाड़ियों मे फेक दिया...होम डिलीवरी कंपनी के मालिक से लाखों की लूट
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दिन दहाड़े तीन बदमाशों ने बाइक सवार एक्सप्रेसबीस कंपनी के मालिक कृष्णा सिंह से 5 लाख लूट लिए।
- भारत
- 2 min read
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अन्तर्गत नेबुआ नौरंगिया थाना के पडरौना पनियहवा मार्ग पर मंगलवार को दिन दहाड़े तीन बदमाशों ने बाइक सवार एक्सप्रेसबीस कंपनी के मालिक कृष्णा सिंह से 5 लाख लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मार पीटकर कृष्णा सिंह के हाथ पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूसकर झाड़ियों मे फेक दिया।
बदमाशों ने कृष्णा सिंह का लैपटॉप भी छीन लिया। स्कूल जाते समय बच्चो ने देखा तो शोर मचाया। मौके पर पहुची पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है। लूट के खुलासे के लिए की खुलासा के लिए एसपी ने तीन टीम लगाई है। इस घटना को लेकर लोगो मे दहशत का मौहाल बना हुआ है।
विस्तार से जानिए पूरी वारदात
कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना के लीलाधर छपरा गांव के कृष्णा सिंह पुत्र सिंगासन एक्सप्रेसबीस कंपनी के मालिक है। जिनका आफिस पडरौना के कुबेरस्थान रोड पर स्थित है। इस कंपनी से होम डिलवरी का काम होता है। वो मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे अपनी बाइक से लैपटॉप और कलेक्शन के पौने पांच लाख रूपए कैश लेकर आफिस जा रहे थे।
उक्त मार्ग पर सरकारी ढोरही फार्म के समीप पहले से घात लगाए खड़े कार सवार तीन बदमाशों ने जबरन बाइक रुकवा दी और गाली देते हुए मार पीटकर करीब 5 लाख रुपए नगद और बैग मे रखे दो सोने की अंगूठी और लैपटॉप को लूट लिया। बदमाशों ने जान से मारने की नियत से हाथ पैर बांधकर मुंह मे कपड़ा ठूस सड़क के किनारे झाड़ियों मे फेंक दिया और फरार हो गए।
स्कूल जा रहे बच्चों ने जब झाड़ियों मे देख तो शोर मचाते हुए अगल बगल गांव के लोगो को सूचना दिया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगो मे दहशत का मौहाल बना हुआ है।
खुलासे के लिए लगी तीन टीमें
एसपी संतोष मिश्रा ने खुलासे के लिए स्वाट, सर्विलांस सहित तीन टीमें लगाई हैं। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। पुलिस अधिकारी जल्द ही वारदात का पर्दाफाश करने की बात कह रहे हैं। वहीं जिला मुख्यालय से पुलिस टीम को भी बुला लिया गया है। टीम ने मौके का जयजा लेने के साथ ही पुलिस टीमें औद्योगिक क्षेत्र में घटनास्थल के आसपास लगे व सड़क पर लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।
अपडेटेड 19:31 IST, January 7th 2025