Download the all-new Republic app:

Published 10:13 IST, December 1st 2024

गुजरात से नाता, डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद सिपाही... कौन हैं काश पटेल,जिन्हें बनाया गया FBI डायरेक्टर

डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को FBI के निदेशक के रूप में नामित किया है। काश ट्रंप के बेहद विश्वासपात्र लोगों में एक हैं। इनका भारत से भी खास नाता है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


काश पटेल बने FBI चीफ | Image: AP
Advertisement

FBI Chief Kash Patel: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को बड़ी जिम्मेदारी देने का ऐलान किया है। ट्रंप ने काश पटेल को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक के रूप में नामित किया है। काश पटेल ट्रंप के बेहद विश्वासपात्र लोगों में एक हैं। ट्रंप के इस घोषणा के साथ ही पटेल आगामी प्रशासन में सबसे ऊंची रैंक के भारतीय अमेरिकी बनेंगे।

काश पटेल 2017 में तत्कालीन ट्रंप प्रशासन के अंतिम कुछ हफ्तों में इंटेलिजेंस हाउस पार्लियामेंट्री सेलेक्ट कमेटी के सदस्य बने थे। उन्होंने अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में काम किया था। पटेल अमेरिका के खुफिया समुदाय के बारे में कट्टरपंथी विचार रखते हैं। पटेल इस शक्तिशाली पद पर 20 जनवरी 2025 को नई सरकार के कार्यकाल के साथ काबिज हो जाएंगे। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इसका ऐलान किया है।

Advertisement

काश पटेल के लिए ट्रंप ने कही बड़ी बात

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ पटेल एफबीआई के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे। काश एक बेहतरीन वकील, जांचकर्ता और ‘अमेरिका को प्राथमिका देने वाले’ योद्धा हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान भ्रष्टाचार को उजागर किया और न्याय तथा अमेरिका के लोगों की रक्षा की।’’

इन पदों पर रह चुके हैं काश पटेल

ट्रंप ने आगे लिखा, ‘‘काश ने मेरे पहले कार्यकाल के दौरान शानदार काम किया। इस दौरान वह रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय खुफिया के उप निदेशक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद रोधी विभाग के वरिष्ठ निदेशक रहे। काश ने अदालत में हुई 60 से अधिक सुनवाई में प्रशासन की तरफ से पैरवी भी की।’’

Advertisement

गुजरात से खास नाता

बता दें कि 44 साल के काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है,जिनका जन्म न्यूयॉर्क में हुआ है। न्यूयॉर्क में जन्मे पटेल का नाता गुजरात से है। उनका परिवार गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है जो पेशे से वकील है। हालांकि उनकी मां पूर्वी अफ्रीका में तंजानिया से और पिता युगांडा से हैं। काश के पिता 1970 के दशक में बेहतर जीवन की तलाश में अमेरिका आ गए थे। 1980 में काश पटेल का जन्‍म न्‍यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था। पटेल ने पूर्व में एक इंटरव्यू के दौरान न्यूज एजेंसी PTI से कहा था, ‘‘हम गुजराती हैं।’’

ऐसे बने ट्रंप के करीबी

नस्लवाद विरोधी माने जाने वाले काश ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ लॉज से अंतरराष्‍ट्रीय कानून में सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई थी जो उन्होंने बखूभी निभाई थी। काश ने  ISIS, अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी जैसे अल-कायदा नेताओं को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद से ही काश ट्रंप के नजरों में आ गए और उनके करीबियों में से एक बन गए। 

Advertisement

इनपुट-भाषा

यह भी पढे़ं; रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की का बड़ा बयान, नाटो का किया जिक्र
 

Advertisement

Updated 10:13 IST, December 1st 2024