पब्लिश्ड 17:21 IST, August 18th 2024
BREAKING: इजरायली PM नेतन्याहू के आवास के पास नजर आया हिजबुल्लाह का ड्रोन? हरकत में आईं एजेंसियां
Israel: इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के पास हिजबुल्लाह का ड्रोन नजर आया, जिसके बाद सभी एजेंसियां हरकत में आ गईं।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
Israel: इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के पास हिजबुल्लाह का ड्रोन नजर आया, जिसके बाद सभी एजेंसियां हरकत में आ गईं। बताया जा रहा है कि इजरायली डिफेंस सिस्टम ने इसके लिए अलर्ट जारी किया था, जिसका दावा इजरायली मीडिया की ओर से किया जा रहा है।
आपको बता दें कि एक जायोनी न्यूजपेपर ने बताया है कि नेतन्याहू के आवास को लेबनानी हिजबुल्लाह के ड्रोन द्वारा फिल्माया गया था।
क्या है सच्चाई?
जानकारी मिल रही है कि कैसरिया विला के पास हवाई क्षेत्र में किसी भी टोही ड्रोन की उपस्थिति की जांच करने के लिए कई इजरायली शासन के युद्धक विमानों को कब्जे वाले अल-कुद्स शहर में गाजा स्ट्रीट पर भेजा गया था, लेकिन वे किसी भी संभावित UAV का पता लगाने में असमर्थ रहे। जायोनी अखबार ने सेना के हवाले से ये भी दावा किया कि नेतन्याहू के विला के पास ड्रोन की मौजूदगी की चेतावनी रडार और रक्षा प्रणालियों में गलती के कारण हो सकती है।
इजरायली मीडिया के अलग-अलग दावे
एक अन्य इजरायली मीडिया आउटलेट ने इस तथ्य के बारे में चेतावनी दी कि दुश्मनों ने ड्रोन का सामना करने में इजरायल की सेना की कमजोरी की पहचान कर ली है। वहीं, एक अन्य मीडिया आउटलेट ने बताया कि इजरायल के दुश्मनों के लिए ड्रोन सस्ते और अधिक सुलभ हो गए हैं, और नई तकनीकी प्रगति ने उन्हें इजरायल की सेना और घरेलू मोर्चे को निशाना बनाने की विभिन्न क्षमताएं प्रदान की हैं।
हमास ने अमेरिका को भी घेरा
हमास ने अपने एक बयान में कहा है कि गाजा में सीजफायर के लिए अमेरिका सीरियस नहीं है, बल्कि अमेरिका इजरायल को और अधिक वक्त देना चाहता है ताकि वो गाजा में अपनी क्रूरता को बढ़ाता रहे। एक सीनियर हमास नेता ओसामा हमदान ने फिलिस्तीनी मीडिया को बताया कि अमेरिका के प्रस्ताव में गाजा से कोई युद्धविराम या सैनिकों की वापसी शामिल नहीं है। इस तथ्य के संबंध में कि चल रही वार्ता में अभी तक फिलिस्तीनी कैदियों के नामों का उल्लेख नहीं किया गया है, हमदान ने कहा कि संभावित युद्धविराम को फिलिस्तीनी कैदियों की स्वतंत्रता सहित स्पष्ट मानदंडों की गारंटी देनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः 'कोलकाता की बेटी के न्याय दिलाओ, राजनीति का मुद्दा न बनाओ', हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, VIDEO
अपडेटेड 17:28 IST, August 18th 2024