Search icon
Download the all-new Republic app:

Iran

ईरान और अमेरिका की अदावत किसी से छिपी नहीं है, लेकिन इजरायल के साथ ईरान अब खुलकर आमने-सामने के मूड से आ गया है। बीती रात ईरान ने ईजरायल पर 200 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर ये बता दिया कि वो इस यहूदी देश से टक्कर लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। ईजरायल पर ताबड़तोड़ अटैक के बाद ईरान की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि अगर इजरायल पलटवार करेगा तो ईरान उसको और भी जख्म देगा। बहरहाल, ये जंग किस मोड़ पर आकर रुकेगी ये तो वक्त ही बताएगा।

Recommended