Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:25 IST, January 15th 2025

UP: बुलंदशहर में गुर्दा निकालने का आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बुलंदशहर में 2017 में इलाज के दौरान एक महिला का गुर्दा निकालने के आरोप में छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बुलंदशहर में गुर्दा निकालने का आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज | Image: Freepik

बुलंदशहर में 2017 में इलाज के दौरान एक महिला का गुर्दा निकालने के आरोप में छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद नरसोना थाना में आईपीसी और मानव अंग तस्करी अधिनियम के तहत यह मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना नरसोना में इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है और अदालत के आदेशानुसार मामला दर्ज किया गया है। कविता देवी नामक महिला ने मेरठ के एक अस्पताल के खिलाफ आरोप लगाया है कि साल 2017 में इलाज के दौरान उसका एक गुर्दा निकाल लिया गया।

पीड़ित महिला ने कहा, “2017 में मुझे बुखार हुआ और चिकित्सक ने ऑपरेशन के लिए कहा तो मैंने ऑपरेशन करा लिया। इसी दौरान चिकित्सक ने गुर्दा निकाल लिया। जब मैं ठीक नहीं हुईं तो 2022 में जांच कराई तब पता चला कि मेरा एक गुर्दा नहीं है।”

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है। अस्पताल के संचालकों, चिकित्सक सुनील गुप्ता और उनकी पत्नी समेत विभिन्न लोगों के खिलाफ मानव अंग की अवैध तस्करी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, मेरठ में केएमसी हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सुनील गुप्ता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “मेरे खिलाफ सभी आरोप निराधार और झूठे हैं। शिकायतकर्ता के पास कोई साक्ष्य नहीं है। यह वसूली का एक प्रयास है। शुरुआत में पांच लाख रुपये की मांग की गई, जो बाद में बढ़ाकर 12 लाख कर दी गई। हमने पैसे देने से मना किए तो उन्होंने झूठा मामला दर्ज करा दिया।”

गुप्ता ने बताया कि यह मामला गाजियाबाद उपभोक्ता अदालत में लंबित है जहां 21 मार्च, 2025 को सुनवाई होनी है।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर मार्क जुकरबर्ग के बयान पर META इंडिया ने मांगी माफी

अपडेटेड 22:25 IST, January 15th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: