पब्लिश्ड 22:29 IST, January 15th 2025
Vande Bharat: दिल्ली टू श्रीनगर सफर के बीच कम हुई दूरी, 800 KM की दूरी 13 घंटे से कम में होगी पूरी, जानें क्या होगा किराया
दिल्ली टू श्रीनगर के सफर के बीच दूरी कम हो गई है। वंदे भारत से 800 KM की दूरी 13 घंटे से कम में पूरी हो पाएगी। जानें वंदे भारत का किराया क्या होगा।
- भारत
- 3 min read
Delhi to Srinagar Vande Bharat: हाल ही में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी के इस सौगात से जम्मू-कश्मीर में सफर करना आसान होगा। इस बीच मोदी सरकार ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन का सफर आसान कर दिया है। हालांकि, दिल्ली टू कश्मीर वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने अब तक हरी झंडी नहीं दिखाया है, लेकिन इसकी पूरी तैयारी हो गई है।
उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही दिल्ली टू कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आर्च रेलवे पुल पर कश्मीर तक रेस इंस्पेक्शन किया जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि एनालिसिस के बाद पीएम मोदी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं कटरा से श्रीनगर के लिए के वंदे भारत और दो एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है। इससे सफर करना बेहद आसान होगा और समय भी बचेगा। आइए जानते हैं क्या होगा किराया और कितना समय लगेगा।
दिल्ली टू श्रीनगर क्या होगा किराया?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसी 3 टियर का किराया 2,000, एसी 2 टियर का किराया 2,500 और एसी फर्स्ट क्लास का किराया 3,000 के करीब होगा। इस किराए में आम लोगों के लिए भी सफर करना आसान हो जाएगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट की बुकिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर जाकर भी टिकट लिया जा सकता है।
सफर करने में कितना लगेगा वक्त?
यह ट्रेन 'उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक' (USBRL) पर चलेगी। इससे यात्रा करने में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा। कहा जा रहा है कि इस रूट के जरिए 800 किलोमीटर से ज्यादा का सफर 13 घंटे से भी कम में तय की जा सकेगी। यह शाम को 7 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और सुबह 8 बजे तक श्री नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
दिल्ली टू कश्मीर के लिए क्या होगा वंदे भारत का रूट?
बता दें, भारतीय रेलवे ने अभी जो ट्रेन चला रखी है, वो जम्मू और कटरा स्टेशन तक ही जाती है। इसके अलावा कश्मीर में बारामूला से श्रीनगर और रामबन से संगलदान के बीच भी ट्रेन चालू है। हालांकि, कश्मीर को पूरे भारत के साथ जोड़ने के लिए रियासी को संगलदान और कटरा से कनेक्ट किया गया है।
पंजाब के पठानकोट से जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश करेगी। और फिर कठुआ से जम्मू तवी में जाकर रूकेगी। यहां से ट्रेन 65 किमी की दूरी तय करने के बाद उधमपुर पहुंचेगी और फिर 25 किमी का सफर तय करके वैष्णो देवी कटरा तक जाएगी। यहां तक पहले से चल रही ट्रेनों का भी रूट है। अब जो नई ट्रेनें आएंगी, वो टनल नंबर 1 से गुजरेगी जो माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पहाड़ पर है। इसके बाद 16 किमी की दूरी तय करने के साथ रियासी स्टेशन पहुंचेगी। रियासी से फिर 45 किमी का सफर करके संगलदान जाने के बाद 46 किमी की दूरी तय कर बनिहाल पहुंचेगी। यहां से अगला स्टॉपेज कांजीकुंड और फिर अनंतनाग का होगा। अंतनाग से ट्रेन रवाना होकर श्रीनगर होते हुए बारामूला पहुंचेगी।
अपडेटेड 22:29 IST, January 15th 2025