पब्लिश्ड 20:49 IST, January 15th 2025
ये है पाकिस्तान की औकात, Champions Trophy के टिकट की कीमत 5 स्टार होटल में चाय के दाम से भी कम
Champions Trophy Ticket Price: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी चैपियंस ट्रॉफी के टिकट की कीमतों का खुलासा किया है जिसे देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे।
- खेल
- 3 min read
Champions Trophy Ticket Price: 19 फरवरी से शुरु होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। पाकिस्तान ने इस इवेंट के लिए तैयारी करनी भी शुरु कर दी है। लेकिन इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट की कीमत सामने आई है। जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
पाकिस्तान में गरीबी से बुरा हाल है। पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की हालत किसी से छुपी नहीं है। इसका असर आपको आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी देखने को मिलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने टिकट की जो कीमत तय की है वो भारतीय फाइव स्टार में मिलने वाली चाय से भी कम है। क्या है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट की कीमत?
पीसीबी ने टिकट की क्या कीमत रखी?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रूपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रूपये के बराबर होगा। पीसीबी के एक अंदरूनी दस्तावेज में यह बताया गया है जिसकी प्रति पीटीआई के पास है। इसमें यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो वह भी दुबई में आयोजित होंगे ।
सेमीफाइनल मुकाबले की टिकट कितने की?
दस्तावेज के अनुसार पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रूपये के रखे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रूपये (620 भारतीय रूपये) और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रूपये (776 भारतीय रूपये) होगी।
पीसीबी ने सभी मैचों की वीवीआईपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रूपये (3726 भारतीय रूपये ) की रखी है लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 (7764 भारतीय रूपये) की होगी। कराची में प्रीमियर दीर्घा की टिकट 3500 पाकिस्तानी रूपये (1086 भारतीय रूपये), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रूपये) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रूपये) है ।
VIP टिकट का दाम कितना?
पीसीबी कराची में वीआईपी दीर्घा की टिकट 7000, लाहौर में 7500 और बांग्लादेश मैच के लिये 12500 रखना चाहता है। आम दर्शकों के लिये 18000 टिकट उपलब्ध होंगे लेकिन यह तय नहीं है कि एक व्यक्ति एक समय में कितने टिकट खरीद सकता है और टिकट आनलाइन मिलेंगे या नहीं।
भारत के सभी मुकबले दुबई में
आईसीसी के टूर्नामेंट नियमों के तहत मेजबान देश मैचों के टिकट बेचता है और उनसे तथा हास्पिटेलिटी बॉक्सेस से मिलने वाला राजस्व रखता है। इसके अलावा उसे आईसीसी से मेजबानी की फीस भी मिलती है। भारत के मैच दुबई में होने हैं लिहाजा पीसीबी का मानना है कि उसे टिकटों और हॉस्पिटेलिटी बॉक्स से मिलने वाली रकम मिलेगी। अमीरात क्रिकेट बोर्ड को परिचालन लागत दी जायेगी जिसमें मैदान का किराया शामिल है।
भारत पाकिस्तान की भिड़ंत कब?
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश लके खिलाफ होना है। टीम इंडिया के सारे मैच पाकिस्तान के बाहर यानी दुबई में होंगे। दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होगा।
अपडेटेड 21:05 IST, January 15th 2025