Download the all-new Republic app:

Published 00:19 IST, October 18th 2024

हमास के शीर्ष नेता सिनवार की मौत की पुष्टि के लिए इजराइल शव का करा रहा है डीएनए परीक्षण

इजराइल की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या गाजा में सैन्य अभियान में हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
×

Share


Hamas Chief Yahya Sinwar killed by Israeli forces | Image: AP

इजराइल की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या गाजा में सैन्य अभियान में हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई। अधिकारी यह पता लगाने के लिए शव का डीएनए परीक्षण करा रहे हैं कि क्या यह सिनवार का है।

इजराइल की सेना ने एक बयान में कहा कि गाजा में अभियान के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए, लेकिन उसने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। सेना ने कहा कि तीनों की पहचान की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वह इस संभावना की जांच कर रही है कि क्या उनमें से एक सिनवार था।

इजराइल के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शव के परीक्षण से अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि क्या यह सिनवार का है।

सिनवार सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था और इजराइल ने गाजा में अपने जवाबी अभियान की शुरुआत से ही उसे खत्म करने का संकल्प ले रखा है। पूरे युद्ध के दौरान, सिनवार सार्वजनिक रूप से कभी सामने नहीं आया।

अगर सिनवार की मौत की पुष्टि हो जाती है, तो यह चरमपंथी समूह के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। वह वर्षों से गाजा पट्टी के अंदर हमास का शीर्ष नेता रहा है, जो इसकी सैन्य शाखा का गठन करते हुए इससे निकटता से जुड़ा हुआ था।

जुलाई में ईरान की राजधानी तेहरान में इजराइल के हमले में इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सिनवार को समूह के शीर्ष नेता के रूप में चुना गया था। इजराइल ने हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद दीफ को भी हवाई हमले में मारने का दावा किया है, लेकिन समूह ने कहा है कि वह बच गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया है। अमेरिकी अधिकारी बृहस्पतिवार सुबह से ही इजराइली अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।

इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर एक सप्ताह से अधिक समय से हवाई और जमीनी हमला जारी रखा है। सेना ने बृहस्पतिवार को अबू हुसैन स्कूल पर हमला किया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक विस्थापित फलस्तीनी शरणार्थियों ने जिस स्कूल में शरण ले रखी थी, वहां इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की स्थानीय आपातकालीन इकाई के प्रमुख फरेस अबू हमजा ने हमले में मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पास के कमाल अदवान अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘कई महिलाएं और बच्चे गंभीर हालत में हैं।’’

इजराइल की सेना ने कहा कि उसने स्कूल के अंदर हमास और इस्लामिक जिहाद द्वारा संचालित कमांड सेंटर को निशाना बनाया, जहां 10 से ज्यादा आतंकी छिपे हुए थे।

इजराइल ने गाजा में विस्थापित लोगों को शरण देने वाले अस्थाई शिविरों और स्कूलों पर कई बार हमले किए हैं। इजराइली सेना का कहना है कि वह आतंकवादियों को निशाना बनाती है और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने का प्रयास करती है।

Updated 00:19 IST, October 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.