आपातकाल (Emergency) भारत में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक लगाया गया था। यह समय भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Prime Minister Indira Gandhi) ने आंतरिक अशांति का हवाला देते हुए आपातकाल की घोषणा की। इसके तहत नागरिक अधिकारों को निलंबित कर दिया गया, मीडिया पर सेंसरशिप लागू हुई, और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया गया। यह अवधि भारतीय राजनीति में सत्ता के दुरुपयोग और लोकतांत्रिक (democratic ) मूल्यों के ह्रास के उदाहरण के रूप में याद की जाती है। आपातकाल के बाद, 1977 के चुनावों में इंदिरा गांधी की हार हुई और लोकतंत्र (democracy) बहाल हुआ।