पब्लिश्ड 17:43 IST, September 25th 2024
शतरंज ओलंपियाड विजेता गुजराती अजरबेजान में खिताब का बचाव नहीं करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे
शतरंज ओलंपियाड में भारत को पहली बार स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों में शामिल विदित गुजराती ने अजरबेजान में 10वें वुगार गाशिमोव स्मृति टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव नहीं करने का फैसला किया है जबकि वह बृहस्पतिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचेंगे।
- खेल
- 2 min read
Sports News: शतरंज ओलंपियाड में भारत को पहली बार स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों में शामिल विदित गुजराती ने अजरबेजान में 10वें वुगार गाशिमोव स्मृति टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव नहीं करने का फैसला किया है जबकि वह बृहस्पतिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचेंगे।
गुजराती ने पिछले साल हमवतन अर्जुन एरिगेसी को पछाड़कर अजरबेजान में खिताब जीता था। गुजराती डी गुकेश, आर प्रज्ञानानंदा और एरिगेसी की मौजूदगी वाली उस भारतीय पुरुष टीम का हिस्सा थे जिसने हाल में ओपन वर्ग में शतरंज ओलंपियाड का स्वर्ण पदक जीता।
गुजराती ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर सूचित किया कि वह प्रतियोगिता के लिए बाकू पहुंच गए थे लेकिन सम्मान समारोह के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए स्वदेश लौटने का फैसला किया। गुजराती ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं बाकू पहुंच गया था। मुझे पता चला कि माननीय प्रधानमंत्री भारतीय टीम को सम्मानित करना चाहते हैं। जब मैंने यह सुना तो मैं बहुत खुश हुआ और मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था। यह आश्चर्यजनक है कि इतनी जल्दी वह हमारे लिए समय निकाल रहे हैं।’’
बाकू में 25 से 30 सितंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में अरविंद चिदंबरम 29 वर्षीय गुजराती की जगह लेंगे। गुजराती ने लिखा, ‘‘मैंने सरखान गाशिमोव (आयोजक) से संपर्क किया और उन्होंने मेरी भावनाओं को समझा। उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिए अरविंद को शुभकामनाएं।’’
अपडेटेड 17:43 IST, September 25th 2024