पब्लिश्ड 09:07 IST, January 6th 2025
BREAKING: कनाडा से बड़ी खबर, जस्टिन ट्रूडो देंगे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा! आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान
कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा का ऐलान कर सकते हैं। कनाडा मीडिया के हवाले से यह जानकारी आई है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा का ऐलान कर सकते हैं। कनाडा मीडिया के हवाले से यह जानकारी आई है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ट्रूडो आज ही इस्तीफा दे सकते हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सोमवार (6 जनवरी, 2025) को यह घोषणा कर सकते हैं कि वह लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे देंगे, द ग्लोब एंड मेल ने रविवार को कई स्रोतों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। ग्लोब एंड मेल ने बताया कि ट्रूडो सोमवार को ही यह घोषणा कर सकते हैं कि वे नौ साल तक पद पर रहने के बाद अब इस पद को छोड़ देंगे।
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो का लगातर विरोध
बता दें कि कनाडा में जस्टिन ट्रूडो को लगातर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि ट्रूडो की पार्टी में भी कई नेता उनके इस्तीफे की मांग उठा रहे हैं। ऐसे में ट्रूडो खुद ही चुनाव से पहले इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। बता दें कि कनाडा में संघीय चुनाव इस साल अक्टूबर के बीच कभी भी हो सकता हैं।
ग्लोब एंड मेल का बड़ा दावा
सूत्रों ने ग्लोब एंड मेल को बताया कि ट्रूडो कब पद छोड़ने की अपनी योजना की घोषणा करेंगे इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि बुधवार (8 जनवरी, 2025) को एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कॉकस बैठक से पहले इसकी घोषणा हो सकती है। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने यह भी बताया कि नेशनल कॉकस की बैठक में ट्रूडो को विद्रोह का सामना करना पड़ सकता हैं, ऐसे में वो सोमवार, 6 जनवरी को इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।
नेशनल कॉकस की बैठक से पहले फैसला
कनाडा मीडिया यह दावा कर रही है कि जस्टिन ट्रूडो ये दिखाना नहीं चाहते हैं कि उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है, यही वजह है कि नेशनल कॉकस की बैठक से पहले वो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि लिबरल पार्टी के कॉकस की बैठक में ट्रूडो को पार्टी नेता के पद से हटाया जा सकता था, हालाकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो तत्काल ही पद से इस्तीफा देंगे या फिर नए नेता के चुनाव तक इस पद पर रहेंगे।
भारत और कनाड़ा के रिश्तों में तनाव
बता दें कि भारत और कनाड़ा के रिश्तों में बीते काफी समय तनाव चल रहा है। जस्टिन ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एंजेंट की संभावित सिलिप्तता के आरोप सितंबर में लगाए थे। जिसके बाद से दोनों देशों के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका करार देते हुए खारिज कर दिया था। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।
अपडेटेड 09:46 IST, January 6th 2025