पब्लिश्ड 09:21 IST, January 6th 2025
SA vs PAK: पाकिस्तान को फॉलोऑन देकर फंसी साउथ अफ्रीका, बाबर-मसूद ने किया करिश्मा! बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
South Africa vs Pakistan: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान शान मसूद और बाबर आजम ने 205 रनों की पार्ट्नर्शिप कर इतिहास रच दिया।
- खेल
- 3 min read
South Africa vs Pakistan 2nd Test: एक तरफ जहां भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी कर ली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बाबर ने कप्तान शान मसूद (Shan Masood) के साथ मिलकर करिश्माई पार्ट्नर्शिप की। दो दिनों तक टेस्ट में बुरी तरह पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे दिन पलटवार किया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 615 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 194 रन पर ढेर हो गई। पहली इनिंग में भी बाबर अकेले लड़े और 58 रनों की कीमती पारी खेली।
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोऑन देने का फैसला किया, लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा है कि उनका ये निर्णय उन्हीं पर कहीं भारी ना पड़ जाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान के ओपनर्स कप्तान शान मसूद और बाबर आजम के बीच 205 रनों की रिकॉर्ड पार्ट्नर्शिप हुई। स्टंप से ठीक पहले बाबर आजम 81 रन बनाकर आउट हुए और शतक से चूक गए। हालांकि उनकी इस पारी से पाकिस्तान ने मैच में वापसी की है।
शान मसूद-बाबर आजम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान शान मसूद और बाबर आजम ने 205 रनों की पार्ट्नर्शिप कर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन खेलते हुए ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्ट्नर्शिप है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी ने साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए 204 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।
टेस्ट में फॉलोऑन के दौरान सबसे बड़ी ओपनिंग पार्ट्नर्शिप
205 - शान मसूद और बाबर आजम (PAK) बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2025
204 - ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2008
185 - तमीम इक़बाल और इमरुल कायेस (BAN) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2010
182 - मार्कस ट्रेस्कोथिक और माइकल वॉन (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, सेंट जॉन्स, 2004
176 - ग्राहम गूच और माइकल एथरटन (इंग्लैंड) बनाम भारत, द ओवल, 1990
पाकिस्तान को फॉलोऑन देकर फंसी साउथ अफ्रीका!
केपटाउन में चल रहे टेस्ट की बात करें तो शान मसूद और बाबर आजम की रिकॉर्ड पार्ट्नर्शिप के दम पर पाकिस्तान ने मैच में शानदार वापसी की है। कप्तान मसूद अभी भी 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। तीसरे दिन के स्टंप तक पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। पाक अभी भी 208 रन से पीछे है, लेकिन मैच के हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि फॉलोऑन देना साउथ अफ्रीका को महंगा पड़ सकता है।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा WTC फाइनल
बता दें कि दो मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराकर एक दशक बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया और इसके साथ ही पैट कमिंस की टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ WTC फाइनल में अपनी सीट कन्फर्म लर ली।
अपडेटेड 09:21 IST, January 6th 2025