पब्लिश्ड 10:12 IST, January 6th 2025
लीवर के 4 टुकड़े कर दिल को चीर डाला...पत्रकार मुकेश चंद्राकर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा
दरिदों ने मुकेश चंद्राकर पर कई वार किए जिससे उनके सिर में फ्रैक्चर हुआ, पसलियां और गर्दन टूट गईं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं।
- भारत
- 2 min read
Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की बेरहमी से हत्या की गई है। दरिदों ने मुकेश चंद्राकर पर कई वार किए जिससे उनके सिर में फ्रैक्चर हुआ, पसलियां और गर्दन टूट गईं। इतना ही नहीं कातिलों ने उनके लीवर के कई टुकड़े भी कर डाले। इस दिल दहला देने वाले मर्डर केस में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पत्रकार के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आई है। PM रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुकेश चंद्रकार के सिर में चोट के 15 निशान मिले। इसके अलावा लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां और गर्दन भी टूटी मिली है। पत्रकार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हर किसी की रूह कंपा दी है।
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान
वहीं मुकेश चंद्रकार की जिस क्रूरता के साथ हत्या की गई उसे देख पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान हैं। उन्होंने बताया कि 12 साल के करियर में उन्होंने इस तरह की हत्या नहीं देखी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुकेश की हत्या करने वाले दरिंदों में दो या उससे ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने दबोच लिया है। SIT ने दरिंदे को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बीजापुर के एसपी जितेंद्र सिंह यादव ने इसकी पुष्टी की है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को लापता हो गए थे। इसके बाद 3 जनवरी को उनका शव बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर हाल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे।
बता दें कि बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली 25 दिसंबर को एक खबर पब्लिश हुई थी, जिसे मुकेश चंद्राकर की हत्या की वजह बताई जा रही है। यह निर्माण कार्य ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से जुड़ा हुआ था।
अपडेटेड 10:34 IST, January 6th 2025