चीन में नया वायरस तेजी से फैल रहा है। ये वायरस बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। इस वायरस को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) (HMPV) के नाम से जानते हैं। जो एक RNA वायरस है।
Source: Unsplash
ऐसे में इसके लक्षणों के बारे में लोग जानना चाहते हैं। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानि एचएमपीवी के लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं-
Source: X
HMPV होने पर व्यक्ति को खांसी होने लगती है।
Source: Pexels
बुखार भी HMPV के लक्षणों में से एक है।
Source: Shutterstock
नाक बहना या बंद होना भी गंभीर लक्षण हो सकते हैं।
Source: Shutterstock
गले में खराश हो जाए तो सबसे पहले HMPV का टेस्ट करवाएं।
Source: Unsplash
घरघराहट होने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
Source: Pixabay
सांस फूलना (डिस्पेनिया) भी HMPV का लक्षण हो सकता है।
Source: WHO
HMPV के लक्षण में थकावट और कमजोरी महसूस होना शामिल है।
Source: Freepik
भूख न लगना भी HMPV के लक्षणों में से एक है।
Source: Unsplash