पब्लिश्ड 07:44 IST, January 6th 2025
Tripura: पिकनिक बस में आग का तांडव! जनरेटर फटने से झुलस गए 13 छात्र, रूह कंपाने वाला VIDEO
पश्चिमी त्रिपुरा में पिकनिक मनाकर लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी बस में आग लग गई। बस में जनरेटर में विस्फोट के बाद आग लग गई।
- भारत
- 3 min read
पश्चिम त्रिपुरा के मोहनपुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक पिकनिक बस में भीषण आग लग गई। हादसे में कई स्कूली छात्र झुलस गए,जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चों को इलाज के लिए जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जिले के सिधाई मोहनपुर जगतपुर चौमुनी इलाके के पास हुई है।
रविवार को पश्चिमी त्रिपुरा में पिकनिक मनाकर लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी बस में आग लग गई। बस में जनरेटर में विस्फोट के बाद आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई। स्कूली छात्रों से भरी बस को तुरंत खाली कराया गया, मगर फिर में हादसे में कई छात्र झुलस गए, जिससे दो छात्रों की हालत ज्यादा गंभीर है।
पिकनिक बस में आग का तांडव!
बस में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो काफी भयावह है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा कि आग कितनी भीषण थी। पूरी भीषण धूं-धूं कर जल गई। कड़ी मशक्कत के बाद बस की आग को बुझाया गया। पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने बताया कि घायल छात्रों को इलाज के लिए जीबीपी अस्पताल भेजा गया। जिनमें चार को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई।
CM ने घटना पर जताया दुख
घटना पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने दुख जताया है, उन्होंने X पोस्ट में लिखा,मोहनपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत चिंतित हूं, जहां एक पिकनिक बस में जनरेटर विस्फोट के बाद आग लग गई। इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घायलों में से छह को आगे के उपचार के लिए जीबी पंत अस्पताल में रेफर किया गया है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिले। सभी से आग्रह है कि पिकनिक का आनंद लेते समय सतर्क और सावधान रहें।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अध्यक्ष ने बताया कि बस में आग अंदर रखे जेनरेटर के फटने के कारण लगी। जेनरेटर कैसे फटा इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, प्रशासन ने प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
अपडेटेड 13:46 IST, January 6th 2025