Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:25 IST, September 18th 2024

एशियन गेम्स की पदक विजेता किरण डोप टेस्ट में फेल, बजरंग पूनिया निलंबित खिलाड़ियों की सूची से गायब

एशियन गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शॉटपुट एथलीट किरण बालियान को डोप टेस्ट में फेल होने के बाद NADA ने अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है।

किरण बालियान डोप टेस्ट में फेल | Image: Olympics

Dope Test: एशियन गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शॉटपुट एथलीट किरण बालियान को प्रतिबंधित पदार्थ की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) की ओर से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, जबकि विभिन्न खेलों के कई खिलाड़ियों के नाम डोपिंग करने वाले एथलीट की ताजा सूची में शामिल हैं। 

हैरानी की बात है कि ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया का नाम ताजा अपडेट हुई सूची से गायब है जबकि उनका नाम नाडा द्वारा हाल में जारी की गई पिछली सूची में शामिल था। NADA ने 23 जून को दूसरी दफा निलंबित कर दिया था तीन हफ्ते पहले नाडा के अनुशासन रोधी डोपिंग पैनल (ADDP) ने इस आधार पर उनका निलंबन रद्द कर दिया था कि उन्हें राष्ट्रीय संस्था द्वारा आरोप का नोटिस नहीं दिया गया था। 

बजरंग पूनिया क्यों हुए निलंबित?

नाडा ने 23 जून को टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को निलंबित कर दिया था. क्योंकि उन्होंने 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल्स के दौरान अपने मूत्र के नमूने देने से इनकार कर दिया था। खेल की वैश्विक संचालन संस्था यूनाईटेड कुश्ती विश्व (UWW)ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था।

निलंबन के खिलाफ दायर की थी अपील

बजरंग ने इस अस्थायी निलंबन के खिलाफ अपील की थी और एडीडीपी ने 31 मई को इसे रद्द कर दिया था, जब तक कि नाडा आरोप का नोटिस जारी नहीं करता। पिछले साल एशियाई खेलों में महिलाओं की गोला फेंक में पदक जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय बनी किरण मेटांडाईनोन की पॉजिटिव आयी हैं। अगर वह दोषी साबित होती है तो उन पर अधिकतम चार साल का प्रतिबंध लग सकता है।

2014 इंचियोन एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली तार गोला फेंक एथलीट मंजू बाला का नाम भी इस सूची में है। उन्हें स्टेराइड डाईहाइड्रोक्लोरोमिथाइल टेस्टोस्टेरोन और लिगांड्रोल (एसएआरएमएस एलजीडी-4033) का पॉजिटिव पाया गया। 

शालिनी चौधरी भी पॉजिटिव पाईं गईं

इस साल फेडरेशन कप में रजत पदक जीतने वाली शालिनी चौधरी को भी मेटांडाईनोन का पॉजिटिव पाया गया। लंबी दूरी की एथलीट छवि यादव को भी एक एनाबोलिक एंड्रोजेनिक स्टेराइड ड्रोस्टानोलोन का पॉजिटिव पाया गया। भारत के शीर्ष ट्रैक एवं फील्ड एथलीट जैसे भाला फेंक डीपी मनु, ‘क्वार्टर मिलर’ दीपांशी और मध्यम गति के धावक परवेज खान को भी अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है।

कुश्ती में 2023 अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता आरजू को स्टेनोजोलोल का पॉजिटिव पाया गया है। बैडमिंटन खिलाड़ी विरले ही इस सूची में शामिल होते हैं लेकिन युगल खिलाड़ी कृष्णा प्रसाद गारगा को एचसीजी (ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोफिन) का पॉजिटिव पाया गया जो 2022 थॉमस कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। 

वुशु खिलाड़ी टी मेनका देवी, मंजिंदर सिंह और गौतम शर्मा भी इस सूची में शामिल हैं। भूपेंद्र सिंह बयाडवाल (पेनकाक सिलाट), आशीष फोगाट (नौकायन) और रिबासन सिंह निंगथोयूजाम (कैनो) को भी नाडा ने अस्थायी रूप से निलंबित किया है।

ये भी पढ़ें- Gambhir और Kohli ने सालों बाद खोला राज, एक ने हनुमान चालीसा तो दूसरे ने इस मंत्र का जाप कर…

अपडेटेड 23:25 IST, September 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: